मानहानि की राजनीति .. राहुल केस में जो जज हैं, वे कभी अमित शाह के वकील रहे

Share Politics Wala News

#politicswalaReport

भोपाल। राजनीति भी रोज एक नए मोड़ पर लाती है। राहुल गांधी सूरत की जिस अदालत में मानहानि का मामला झेल रहे हैं। उस अदालत से अमित शाह का भी नाता है। कभी अमित शाह के वकील रहे रॉबिन मोगेरा राहुल गांधी के सूरत के केस में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश है।#o

आज राहुल गांधी के केस में जज है, कभी वे अमित शाह के वकील रहे हैं। इस वक्त रोबिन मोगेरा सूरत के 8वें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश है। 2014 में तुलसीराम मामले में अमित शाह की पेशी के वक्त उनके वकील थे। वे अहमदाबाद से हैं। इससे पहले वह पालनपुर बनासकांठा में सत्र न्यायाधीश थे। उन्होंने 2016 में गुजरात सरकार के लिए एजीपी के रूप में कार्य किया है। उन्होंने 2018 में जिला जज परीक्षा में टॉप किया था।

मालूम हो कि राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल, 2019 को लोकसभा चुनाव के दौरान एक रैली में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। गांधी ने कथित तौर पर कहा था कि आखिर कैसे सभी चोरों का सरनेम मोदी है। इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक और गुजरात सरकार में पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज की थी।

23 मार्च को, सूरत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) एचएच वर्मा की अदालत ने राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इसके अगले ही दिन 24 मार्च को राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य करार दिया. राहुल गांधी ने 3 अप्रैल को सेशंस कोर्ट में लागई थी अपील। राहुल गांधी ने 23 मार्च को आए निचली अदालत के फैसले के खिलाफ 3 अप्रैल को सेशंस कोर्ट में अपील दाखिल की थी।

2019 में मोदी सरनेम वाले बयान को लेकर सूरत की कोर्ट ने 23 मार्च को राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, कोर्ट ने जमानत देते हुए सजा को 30 दिनों के लिए स्थगित कर दिया था।

राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में सूरत सेशन कोर्ट ने दोषी माना और इस मामले की सुनवाई सीजेएम हरीश हंसमुख भाई वर्मा ने की थी जो वे सूरत की जिला और सत्र न्याय में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट है।