विपिन नीमा
इंदौर। लोकसभा के चलते चुनाव में इंदौर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने अचानक अपना नामांकन पत्र वापस लेकर इंदौर के चुनाव का क्रेज खत्म कर दिया है। अब जो स्थिति बन रही है उसमें मतदान प्रतिशत कम होने ऒर नोटा में अधिक वोट गिरने के आसार साफ दिख रहे है। इस बार कांग्रेस चुनाव से बाहर है। कांग्रेस के नेता अपने कांग्रेसी वोटरों के अलावा आम मतदाताओं से नोटा में वोट करने की अपील कर रहे है। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को 5,20,815 वोट मिले थे । अगर इसके आधे वोट भी नोटा में चले गए तो उसका एक नया कीर्तिमान बन जाएगा। ऐसी पूरी संभावना दिख रही है कि इस बार नोट में 1 लाख से ज्यादा वोट पड़ सकते हैं। इससे मतदान प्रतिशत पर भी असर पड़ेगा। इंदौर के चुनाव में तीन बड़े कीर्तिमान बनते नजर आ रहे, जो देश की राजनीति में छाए रहेंगे । इनमे भाजपा की सबसे बड़ी जीत, सबसे ज्यादा वोट संख्या, और सबसे महत्वपूर्ण इंदौर का नोटा लखपति बनना शामिल है। अगले माह 4 जून को पूरी पिक्चर क्लियर हो जाएगी।
कांग्रेस ने नोटा में वोट डालने की अपील मतदाताओं से की
चुनाव मैदान से बाहर हो चुकी कांग्रेस को चुनाव में बने रहने के लिए दूसरा रास्ता निकाला है। उसने पहले यह साफ कर दिया है कि वह किसी भी निर्दलीय उम्मीदवार को अपना समर्थन नहीं देगी, लेकिन नोट को समर्थन देने के लिए तैयार हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी बम के भाजपा में शामिल होने पर भड़के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने मतदाताओं से खुलकर अपील करनी शुरू कर दी है कि वे भाजपा को सबक सिखाने के लिए 13 मई को होने वाले मतदान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर “नोटा” (उपरोक्त में से कोई नहीं) का विकल्प चुनें। कांग्रेस नोटा का समर्थन करते हुए मतदाताओं से यह कतई नहीं कह रही है कि वे चुनावों का बहिष्कार करें, लेकिन भाजपा को सबक सिखाने के लिए उनके पास “नोटा” का भी विकल्प भी है। अब देखना है की नोट के लिए कांग्रेस की अपील कितनी सार्थक साबित होती है।
क्या इस बार भी शंकर लालवानी को मिलेंगे 10 लाख vote
मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी किस्मत के धनी है। 2024 के चुनाव में भी उन्हें कीर्तिमान बनाने का फिर से मौका मिला है। 2019 के लोकसभा चुनाव के मोदी लहर में शंकर लालवानी ने कांग्रेस के पंकज सांघवी को 5.47 लाख मतों से पराजित किया था.। शंकर लालवानी को 10,68,569 वोट मिले थे.पंकज सांघवी को 5,20,815 वोट मिले तो वहीं बीएसपी के दीपचंद अहीरवार को 8,666 वोट मिले थे। जबकि नोटा में 5045 वोट गिरे थे। इस तरह इंदौर संसदीय सीट पर कुल 69.56 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी.। इस बार कांग्रेस मैदान में नहीं है और कोई दमदार निर्दलीय प्रत्याशी भी नहीं है। ऐसी स्थिति में क्या लालवानी इस बार भी पिछले पिछले चुनाव से ज्यादा मत लेकर आएंगे।
चुनाव का क्रेज बिगड़ने
से न तो भाजपा का वोटर खुश है न कांग्रेस का
इंदौर में कोई भी चुनाव हो यहाँ का वोटिंग परसेंटेज संतोष जनक ही रहता है। इस बार परसेंटेज का मामला थोड़ा गड़बड़ है, क्योंकि कांग्रेस मैदान में नहीं है, और कांग्रेसी नेता मतदाताओं से नोटा में वोट करने की अपील कर रहे है। जिस तरह से भाजपा ने रणनीति की जाल में उलझा कर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम को अपनी ओर खींचा है, उसको लेकर ना कांग्रेस का मतदाता खुश है और नहीं भाजपा का मतदाता। आम मतदाताओं का तो यही कहना है कि जब भाजपा की जीत आसान दिख रही है तो भाजपा के नेताओं को ऐसा नहीं करना चाहिए था। अब इंदौर का चुनाव एक तरफ हो गया है और हां मतदाताओं में भी मतदान के प्रति कोई उत्सव नजर भी नहीं आ रहा है। ऐसी स्थिति में मतदान प्रतिशत का क्या होगा।
इन परिस्थितियों से प्रभावित हो सकता है मतदान प्रतिशत
▪️पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी को 5 लाख से ज्यादा वोट मिले थे
▪️ इस बार कांग्रेस प्रत्याशी मैदान में नहीं है तो ये पांच लाख वोट कहां जाएंगे
▪️ कांग्रेस की अपील से यह तय तथा की कांग्रेसी वोटर नोटा में वोट करेंगे।
▪️ कांग्रेस नेता आम मतदाताओं से भी नोटा में वोट डालने की अपील करेंगे।
▪️कुछ कांग्रेसी वाटर ऐसे भी है जो वोट डालने नहीं जाए
▪️अगर कांग्रेस के आधे वोट भी नोटा में चले गए तो नोटा लखपति बन जाएंगा
▪️भाजपा का वोट तो भाजपा में जाना ही है।
▪️चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी भी मतदान पर असर डालेगी
▪️इस हिसाब से इंदौर का चुनाव परसेंटेज गिरना स्वाभाविक है।
▪️ऐसा माना जा रहा है कि इस बार इंदौर का नोट कीर्तिमान रच सकता है।
▪️2019 के चुनाव में 5045 वोट नोटा में गिरे थे। जबकि इस बार के चुनाव में यह आकंड़ा काफी बढ़ सकता है।
- पिछले दो चुनाव का मतदान प्रतिशत क्या था
▪️2014 में 62.25 %
▪️2019 में 69.56 %
मई में भीषण गर्मी और लू से मतदान पर पड़ सकता हैं असर
अप्रैल और मई के बीच लोकसभा चुनाव का अलग अलग चरणों का मतदान होने वाला है। ये मतदान ऐसे समय होने वाले है जब साल के सबसे गर्म दिन रहते है। गर्म दिनों की शुरूआत हो चुकी है। ऐसी भीषण गर्मी में मतदान प्रतिशत पर असर पड़ सकता है। इंदौर में 13 मई को मतदान होगा। विशेषज्ञ पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि इस साल की गर्मी दुनिया भर में अब तक की सबसे गर्म होने वाली है. ऐसे में इस दौरान देश में लोकसभा चुनाव होंगे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव के दौरान लू और भीषण गर्मी किसी चुनौती से कम नहीं होंगे। लोअर गर्मी से इंदौर में भी मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है।
You may also like
-
हाय! हाय ! इंडिगो …. इंडिगो की यात्रा यानी त्रासदी की गारंटी
-
हरियाणा में मायावती vs चंद्रशेखर….दलित वोटर्स बिगाड़ेंगे बीजेपी, कांग्रेस का गणित
-
जज साहब की नेताओं को दो टूक – राजनेता अदालत का काम अपने हाथ में लेने की कोशिश न करें, वे न सुनाएँ फैसले
-
तमंचे वाली आज़ादी– स्कूल बैग में खौफ का सामान
-
वीवीआईपी इलाके में सेंध… पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के बेटे के बंगले में घुसे चोर, पुलिस पर उठे सवाल