#politicswala report
कानपुर/ अखिलेश यादव की कन्नौज और फिर कानपुर रैली में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी प्रचार के लिए पहुंचे। कन्नौज में सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा मोदी मेरी मोहब्बत से मोदी डर गए हैं। नफरत को खत्म करने के लिए हमने मोहब्बत फैलाई है। वे इसी डर के मारे अपने मित्रों से कह रहे हैं- अडाणी-अंबानी मुझे बचाओ। इंडी गठबंधन ने घेर लिया है। मैं हारने वाला हूं।
राहुल ने दावा किया कि 2024 में मोदी पीएम नहीं बनेंगे। मोदी इंडी गठबंधन से डर गए हैं । मोदी ने करोड़ों युवाओं को बेरोजगार कर दिया। वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से करोड़ों रुपए लिए। आप मर रहे थे और वो कह रहे थे कि थाली बजाओ और ताली बजाओ। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी रैली में शामिल हुए।
राहुल ने कहा-इंडी गठबंधन का तूफान आने वाला है
राहुल ने कहा-10 साल नरेंद्र मोदी ने अडाणी-अंबानी का नाम नहीं लिया। लेकिन अब उन्होंने अपने दो मित्रों का नाम ले लिया। उन्हें ये भी मालूम है कि अडाणी कौन से टेम्पो में और कैसे पैसा भेजते हैं, लगता है टेम्पो वाला अनुभव प्रधानमंत्री का निजी अनुभव है
राहुल ने कहा-इंडी गठबंधन और अखिलेश यादव की जीत होगी। मैं आपको लिखकर देता हूं कि उत्तर प्रदेश में इंडी गठबंधन का तूफान आने वाला है। भाजपा की सबसे बड़ी हार उत्तर प्रदेश में होने वाली है। क्योंकि देश को राह उत्तर प्रदेश दिखाता है… जनता ने अब परिवर्तन का मन बना लिया है।
राहुल ने कहा- मोदी ने करोड़ों युवाओं को बेरोजगार कर दिया। वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से करोड़ों रुपए लिए। आपको ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी। आप मर रहे थे और मोदी कह रहे थे कि थाली बजाओ और ताली बजाओ। हम 250 रुपए बढ़ाकर मनरेगा मजदूरी 400 रुपए करेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की आमदनी दो गुना की जाएगी।
•
राहुल बोले-हर महिला को महीने में 8 हजार रुपए देंगे
राहुल ने कहा-हमारी सरकार करोड़ो लोगों को लखपति बनाने का काम करेगी। हर महिला को महीने में 8 हजार रुपए उसके खाते में भेजेंगे। खटाखट, खटाखट, खटाखट पैसा हर महीने महिलाओं के खाते में जाएगा। ये पैसा तब तक मिलता रहेगा, जब तक ये परिवार गरीबी रेखा से ऊपर नहीं उठ जाएंगे।
संविधान ख़त्म कर देंगे मोदी
राहुल गांधी ने कहा-पीएम मोदी फिर से पीएम बने तो गांधीजी और अंबेडकर के बनाए संविधान को खत्म करने का काम करेंगे। लेकिन हम कहते हैं कि किसी को हम संविधान की किताब नष्ट करने के लिए हाथ नहीं लगाने देंगे। पीएम मोदी 22 लोगों के लिए काम करते हैं। 22 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए कर्जा माफ कर चुके हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि किसानों और नौजवानों का कितना कर्ज माफ किया।
अखिलेश ने कहा- कन्नौज में जितने भी बड़े-बड़े काम दिखाई दे रहे हैं सपा सरकार ने करवाए हैं। भाजपा की हार में केवल 4 चरण और 4 कदम बाकी है। भाजपा का पूरा बैलेंस खराब कर दो। उन्होंने कहा जो लोग खुद को डबल इंजन की सरकार कहते थे, उनका एक इंजन गायब है। और दूसरा खटारा इंजन होर्डिंग में दिखाई नहीं दे रहा।
अखिलेश ने कहा चुनाव जीतने के बाद से आज तक अपने राजनीतिक सफर में चाहें मैं चुनाव लड़ा या नहीं लड़ा, लेकिन मैंने कन्नौज कभी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा- भाजपा के लोग इतनी नफरत करते हैं, इतना अपमान करते हैं कि जो 5 साल मुख्यमंत्री रहे उनके घर को गंगाजल से धोया और कन्नौज में जब अखिलेश मंदिर गए तो उसे धोया।
कन्नौज से अखिलेश खुद चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला भाजपा सांसद सुब्रत पाठक से है। कानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा मैदान में हैं। जबकि भाजपा ने रमेश अवस्थी को टिकट दिया है।
You may also like
-
हाय! हाय ! इंडिगो …. इंडिगो की यात्रा यानी त्रासदी की गारंटी
-
हरियाणा में मायावती vs चंद्रशेखर….दलित वोटर्स बिगाड़ेंगे बीजेपी, कांग्रेस का गणित
-
जज साहब की नेताओं को दो टूक – राजनेता अदालत का काम अपने हाथ में लेने की कोशिश न करें, वे न सुनाएँ फैसले
-
तमंचे वाली आज़ादी– स्कूल बैग में खौफ का सामान
-
वीवीआईपी इलाके में सेंध… पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के बेटे के बंगले में घुसे चोर, पुलिस पर उठे सवाल