#politicswala Report
भोपाल। कमलनाथ के आवास पर तीन थानों की पुलिस पहुँचने का बाद मामला गरम है। कहा जा रहा है कि कमलनाथ के पीए मिगलानी ने एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल करवाया। इसकी शिकायत बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू ने की है। साहू का आरोप है कि एआई से एक वीडियो बनाकर पत्रकरों को बीस लाख का प्रलोभन देकर इसे वायरल करवाने के कोशिश की गई है। इसके बाद पुलिस वीडियो की जब्ती और पूछताछ के लिए लिए पहुंची है।
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराइ थी। । बंटी साहू का आरोप है कि कमलनाथ के निज सचिव आरके मिगलानी और एक चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट ने अन्य पत्रकारों को मेरा एक फर्जी वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपए का प्रलोभन दिया था। विवेक बंटी साहू ने इससे जुड़ी बातचीत का एक वीडियो भी जारी किया है।
छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री ने बताया कि आरके मिगलानी और सचिन गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया है। सचिन गुप्ता से भी पुलिस पूछताछ कर रही है, उनका मोबाइल जब्त कर लिया है। मिगलानी से पूछताछ के लिए पुलिस गई थी। मिगलानी ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कुछ समय मांगा है। ऐसे में पुलिस उन्हें नोटिस देकर वापस आ गई है।
बंटी साहू ने शिकायत में कहा था- कल रात सुदेश नागवंशी ने एक शिकायत दर्ज कराई कि छिंदवाड़ा के आदित्य धाम निवासी सचिन गुप्ता और कमलनाथ के निज सचिव आरके मिगलानी द्वारा एक फर्जी वीडियो एआई तकनीक से बनाया गया। यह वीडियो पूर्णतः फर्जी है। इसी तरह एक निजी चैनल द्वारा चलाई जा रही ओरिजनल न्यूज का भी एक फर्जी वीडियो बनाया गया है जो कि वास्तव में झूठा एवं भ्रामक है।
You may also like
-
मंत्री तुलसीराम सिलावट अपने ही अखाड़े में चारों खाने चित, जमानत भी जब्त
-
भागवत बोले- 75 साल मतबल उम्र हो गई, दूसरों को मौका दें: विपक्ष ने कहा- यह PM मोदी को संदेश
-
सिद्धारमैया ने CM पद से हटने की अटकलें खारिज कीं, बोले- कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कोई वैकेंसी नहीं
-
कौन है यमन में मौत की सजा पा चुकी केरल की नर्स निमिषा प्रिया? जिनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
-
वोटर लिस्ट रिवीजन पर सियासी संग्राम: बिहार में जारी रहेगा SIR, SC ने रोक लगाने से किया इनकार