ANKARA, TURKIYE - DECEMBER 5: In this photo illustration, logos of 'Instagram' and 'Facebook' are displayed on a laptop screen in Ankara, Turkiye on December 5, 2023. (Photo by Didem Mente/Anadolu via Getty Images)

FAcebook, insta … पूरी दुनिया में यूज़र्स परेशान, इंस्टाग्राम ,फ़ेसबुक , थ्रेड और मैसेंजर बंद !

Share Politics Wala News

#politicswala Report

भोपाल। कई यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है। फेसबुक अपने आप लॉग आउट हो रहा है। कई यूजर्स फेसबुक डाउन का सामना कर रहे हैं।

समीर शर्मा , साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक ये D DOS अटैक भी हो सकता है। ऐसा मानकर चल रहे है। जिसमे बहुत सारे लोग एक साथ सर्वर पर लॉगिन करने की कोशिश करते है जो उसकी क्षमता से ज्यादा होता है। इसमें ज्यादातर फेक यूजर होते है। कम्प्यूटर रोबो से यह बनाए जाते है इन्हें BOTS कहते है।

डाउन डिटेक्टर में पिछले आधे घंटे में ३ लाख रिपोर्ट हुई है और एक्स प्लेटफ़ॉर्म भी इन रिपोर्ट्स से भर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *