नाथ के गढ़ में सेंध ..कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं के तर्कों को सुनकर लगता है मानों वे अयोध्या न जाने के प्रायश्चित में भाजपा के मंदिर में मत्था टेक रहे

Share Politics Wala News

#politicswala Report

भोपाल। कांग्रसियों को इस वक्त सबसे ज्यादा दुःख है भगवान राम के मंदिर के न्योते के न स्वीकारने का। इसके प्रायश्चित में कई कांग्रेसी भाजपा के मंदिर मेंमत्था टेक रहे हैं। छिंदवाड़ा के नेता चौधरी गंभीर सिंह ने भी बुधवार को बीजेपी में प्रवेश कर लिया। चौधरी कमलनाथ के करीबी रहे हैं। चौधरी ने ये कहा कि कमलनाथ अयोध्या जाना चाहते थे। पर जा न सके।

चौधरी ने कहा कि कमलनाथ ने राम पत्रक वहां भरवाकर भिजवाए थे। लेकिन, वे खुद नहीं जा पाए।आज देश का माहौल भारतीय जनता पार्टी मोदी के साथ है। मोदी ने जो भी कुछ किया हो लेकिन, एक काम बहुत अच्छा किया कि उन्होंने राम मंदिर बनवाया।

हम रघुवंशी समाज के पांच हजार लोगों ने वहां यज्ञ किया। आज यहां पर सभी समाज के जो लोग आए हैं वे सब हिंदू है और सभी समाज के लोग हैं। हम चाहते हैं कि हमारे देश में फिर से मोदी सरकार बने और 400 के पार आंकड़ा जाए।

चौरई से कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह ने बुधवार को बीजेपी की सदस्यता ली। प्रदेश भाजपा कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, बीजेपी की न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक डॉ.नरोत्तम मिश्रा, कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने चौधरी गंभीर सिंह के साथ आए नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।

बीजेपी जॉइन करने के बाद पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह ने कहा- मैं छिंदवाड़ा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहा। 20 साल रघुवंशी समाज का अध्यक्ष भी रहा। मैं प्रदेश कांग्रेस का महासचिव भी रहा हूं। सिवनी, बैतूल का जिला प्रभारी भी रहा। पिछले 37 साल से कांग्रेस के साथ था। आज भाजपा में शामिल हो रहा हूं।

राहुल ने अयोध्या न जाकर गलती की

गंभीर सिंह ने कहा कि सबने देखा कि जैसे ही भगवान श्री राम का मंदिर बना। फैसला आया और मंदिर बना। मोदी जी ने इसका उद्घाटन किया। निमंत्रण हमारी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को दिया। उन्होंने निमंत्रण अस्वीकार कर दिया। यह सुनकर बहुत दुख हुआ। अभी राहुल गांधी जब न्याय यात्रा में यूपी में थे तब उनको मंदिर जाना था। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया यह श्री राम का देश और गांधी जी के रास्ते से कांग्रेस भटक गई है। यह मुझे महसूस हुआ।

मुझे बड़ा दुख हुआ क्योंकि, हम रघुवंशी समाज से हैं और भगवान श्री राम के वंशज कहलाते हैं। तो हम चाहते हैं कि इस देश में धर्म की जय हो और गांधी जी के मार्ग पर चलकर के जिन्होंने आखिरी वक्त में भगवान राम का नाम लिया था। तो कांग्रेस जिन्होंने पैदा की उनके रास्ते से कांग्रेस भटक गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *