#politicswala Report
दिल्ली। मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों का फैसला सात मार्च को होने की सम्भावना है। बहुत संभव है कि आठ मार्च को पहली सूची पार्टी जारी कर दे। पहली सूची में करीब 12 सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी साफ़ कह चुके हैं कि पार्टी जिसे जहाँ से कहेगी उसको चुनाव लड़ना होगा।
गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक होगी। आलाकमान की मानें तो सभी बड़े नेताओ को चुनाव में उतरना होगा। पार्टीने सबको तैयार रहने को कहा है। चुनाव से किनारा करने वालों की भी पार्टी नहीं सुनेगी।
सबसे बड़ा नाम आ रहा है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का। पार्टी हाईकमान चाहता है कि नाथ बालाघाट से चुनाव लड़े। नकुलनाथ छिंदवाड़ा से ही मैदान में रहेंगे।कमलनाथ के भाजपा जाने की अटकलों ने उनको पार्टी में कद कम हुआ है। ऐसे में यदि कमलनाथ बालाघाट से लड़ने से इंकार करते हैं. तो उनके लिए औरसंकट होगा। वे पूरी तरह से कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं ये उनको साबित करना होगा।
दूसरा बड़ा नाम दिग्विजय सिंह का है। दिग्विजय सिंह को पार्टी राजगढ़ से चुनाव मैदान में उतारना चाहती है। दिग्विजय ने साफ़ कर दिया है कि पार्टी जहाँ सेकहेगी मैदान में उतरने को राजी है। दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह भी राजगढ़ से सांसद रह चुके हैं।
गुना सीट को लेकर पार्टी गंभीर है। इसका जिम्मा भी दिग्विजय सिंह को ही सौंपा जा रहा है। ये कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है। यहाँ से ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी से मैदान में हैं। कांग्रेस यहाँ से वर्तमान बीजेपी सांसद केपी यादव को लाने का विचार कर रही है। केपी पर यदि बात नहीं बनती हैं तो बहुत सम्भव हैं यहाँ से दिगिवजय के बेटे जयवर्धन सिंह मैदान में दिखाई दें।
पहली सूची में छिंदवाड़ा, बैतूल, राजगढ़, बालाघाट, झाबुआ, गुना, धार, देवास, सीधी लोकसभा सीट पर नाम घोषित किए जा सकते हैं। 8 या 9 मार्च को कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों का एलान हो सकता है ।
दिग्विजय कमलनाथ के अलावा कई वरिष्ठ नेताओं को पार्टी मैदान में उतारेगी। सज्जन सिंह वर्मा को देवास से उतारने पर मंथन चल रहा है। उज्जैन में विधायक महेश परमार, पूर्व विधायक रामलाल मालवीय को उतारा जा सकता है।
सतना में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, सीधी में कमलेश्वर पटेल, खंडवा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, रतलाम में कांतिलाल भूरिया, जबलपुर में पूर्व मंत्री तरुण भनोत, मीनाक्षी नटराजन, खरगोन में विधायक झूमा सोलंकी, बाला बच्चन को चुनाव लड़ाया जा सकता है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह मुरैना से लड़ने के इच्छुक हैं, पर इस सीट पर जातिगत समीकरण के हिसाब से प्रत्याशी तय होंगे।
You may also like
-
हाय! हाय ! इंडिगो …. इंडिगो की यात्रा यानी त्रासदी की गारंटी
-
हरियाणा में मायावती vs चंद्रशेखर….दलित वोटर्स बिगाड़ेंगे बीजेपी, कांग्रेस का गणित
-
जज साहब की नेताओं को दो टूक – राजनेता अदालत का काम अपने हाथ में लेने की कोशिश न करें, वे न सुनाएँ फैसले
-
तमंचे वाली आज़ादी– स्कूल बैग में खौफ का सामान
-
वीवीआईपी इलाके में सेंध… पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के बेटे के बंगले में घुसे चोर, पुलिस पर उठे सवाल