‘कांग्रेस में जो समझदार थे वो हमारे पास आ गए, बाकी को तो मरना ही है’

Share Politics Wala News

#politicswala Report

भोपाल / मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पिछले तीन चरणों में शांति पूर्वक चुनाव संपन्न होने के बाद
प्रदेश भाजपा कार्यालय में बीजेपी चुनाव प्रबंधन में लगे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सीएम डॉ
मोहन यादव ने बैठक की। बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेन्द्र
सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल थे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा- हमने केवल अपने पाले की तरफ
देखा। लेकिन अगर दूसरे पाले की तरफ देखें कि जिनसे युद्ध था वो कौन थे। उनके बारे में भी तो
ध्यान दें वो क्या कर रहे थे?

मुख्यमंत्री ने एक कहानी सुनाते हुए कहा- मैं कांग्रेस को इस भाव से देख रहा था कि कांग्रेस में जो समझदार थे वो पेड पर चढ़कर अपने पास आ गए। बाकी को तो मरना ही है।
ऐसा कैसा गुरु
उन्होंने कहा – कांग्रेस में रोज कोई ना कोई नए ज्ञान की बातें कह ही देता है । यहां से वहां तक पूरी
कांग्रेस को देख लो,पहले ही मर गए बचा कुछ नहीं हैं। जो मर्जी है वह बोलते हैं। सैम पित्रोदा कभी कुछ
कभी कुछ बयान ओस जाते हैं। कैसा गुरु है भगवान जाने?
किसी लायक नहीं छोड़ेंगे कांग्रेस को
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शोले फिल्म का जिक्र करते हुए कहा- हम सबके अंदर शोले जल रहे हैं।
कि हम हर हालत में कांग्रेस को किसी लायक नहीं छोड़ेंगे। क्योंकि ये अंग्रेजों का प्रसाद है। कांग्रेस
अंग्रेजों की अधूरी इच्छा पूरी करती है। इनकी नीति ही गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *