#politicswala Report
भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शहडोल और सीधी पर वोटिंग हो रही है। नक्सल प्रभावित इलाको में जमकर वोटिंग हो रही है। पूरे प्रदेश में दोपहर एक बजे तक लगभग 45 फीसदी मतदान हो गया। शहडोल के एक नक्सल प्रभावित बूथ पर सुबह दस बजे तक ही सौ फीसदी वोट पड़े। जबलपुर के पोलिंग बूथ के अंदर का फोटो वायरल करने के कारण पीठासीन अधिकारी को निलंबित करने की खबर है।
मालूम हो कि जबलपुर में पोलिंग बूथ के अंदर का फोटो वायरल करने पर पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। शहडोल, बालाघाट और सीधी के कुछ बूथों पर ग्रामीणों के मतदान का बहिष्कारकरने की भी खबर है । दोपहर 1 बजे तककरीब 45 फीसदी मतदान हुआ।
Related Video..
जबलपुर सीट पर सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी और सबसे कम 10 प्रत्याशी मंडला सीट पर हैं। शहडोल के एक नक्सल प्रभावित बूथ पर सुबह 10 बजे के पहले 100% वोटिंग हो गई। यहां 80 वोटर हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा।
नक्सल प्रभावित बालाघाट के 3 विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा, लांजी और बैहर में शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। नक्सल गतिविधियों के मद्देनजर जबलपुर में एयर एंबुलेंस और बालाघाट में हेलिकॉप्टर भी रखा गया है। इन 6 सीटों पर 1.13 करोड़ से ज्यादा मतदाता 88 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।