#politicswala Special Report
भोपाल। कमलनाथ आज सदमे में आ गए होंगे। उनके सबसे करीबी भी उनका साथ छोड़ गए। यानी वो शख्स जो चालीस साल से कमलनाथ चालीसा पढ़ रहा था वो भी कांग्रेस या यों कहिये कमलनाथ का साथ छोड़ गया।
कमलनाथ के लिए अपनी कुर्सी खाली करके उनको उपचुनाव में उतरने को कहने वाले दीपक सक्सेना ने पहले कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दिया। फिर कांग्रेस भी छोड़ दी। कहा जा रहा है कि होली के बाद वे भाजपा में शामिल होंगे। उनके बेटे अजय सक्सेना ने जरूर आज बीजेपी में आमद दे दी।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसके बाद से ही ये तय सा लग रहा है कि दीपक सक्सेना भी बीजेपी में शामिल होंगे।
दीपक सक्सेना ने कमलनाथ को पत्र लिखकर इस्तीफे की जानकारी दी। पत्र में पुराने संबधों का हवाला दिया है। उन्होंने लिखा- वर्तमान परिस्थिति मैं अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर सकूंगा, इस कारण मैं विधायक प्रतिनिधि एवं संगठन के सभी पदों से त्यागपत्र दे रहा हूं
सवाल यही उठ रहे हैं कि आखिर दीपक ने ऐसा क्यों किया। सूत्रों के मुताबिक नकुलनाथ के साथ वे असहज महसूस कर रहे थे। वे ये मानते हैं कि नकुलनाथ का छिंदवाड़ा को गढ़ बनाये रखना मुश्किल है। सूत्रों के मुताबिक दीपक सक्सेना ही वो पहले व्यक्ति थे जिन्होंने नाथ को बीजेपी में शामिल होने की सलाह दी थी। कहा तो ये तक जा रहा है कि सक्सेना ने कमलनाथ से ये तक कहा था कि आप भले न जाएँ पर नकुलनाथ को बीजेपी में जाने दीजिये।
नकुलनाथ के कांग्रेस प्रत्याशी बनने के बाद से ही दीपक सक्सेना ने कांग्रेस छोड़ने का मन बना लिया था। वे खुद को ठगा सा महसूस कर रहे थे। नाथ के अपने बेटे का साथ दिल्ली जाकर बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों के वक्त सक्सेना ने कांग्रेस संगठन के खिलाफ वीडियो जारी किये थे।
सक्सेना ने ये भी कहा था कि वे कमलनाथ के साथ बीजेपी में जाएंगे। पर खुद कमलनाथ के लौट आने पर कांग्रेस संगठन दीपक को संदेह की नजर से देख रहा था।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के समर्थक और रीवा के पूर्व सांसद देवराज सिंह, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुधीर सिंह तोमर, नागौद के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह समेत कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने BJP की सदस्यता ली। भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में CM डॉ. मोहन यादव, BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इन नेताओं को BJP की सदस्यता दिलाई।
You may also like
-
33 साल बाद कोर्ट का निर्णय .. ज्ञानवापी के पूरे परिसर का सर्वे नहीं होगा
-
वसीयतनामा.. रतन टाटा की वसीयत में मैनेजर शांतनु और डॉग टीटो को भी मिली हिस्सेदारी
-
वित्तमंत्री पर वसूली की एफआईआर … इलेक्टोरल बांड के जरिये वसूले तीन सौ करोड़
-
हाय! हाय ! इंडिगो …. इंडिगो की यात्रा यानी त्रासदी की गारंटी
-
हरियाणा में मायावती vs चंद्रशेखर….दलित वोटर्स बिगाड़ेंगे बीजेपी, कांग्रेस का गणित