kailash vijayvargiy,shankarlalwani sumitra mahajan

BJP second list … खुद लालवानी को भी टिकट का नहीं हुआ भरोसा, दूसरे नेताओं से पूछा ये सूची फेक तो नहीं

Share Politics Wala News

#politicswala Report

इंदौर। भाजपा ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें इंदौर सीट से शंकर लालवानी को दुबारा मौका मिला है। कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेता ये कह रहे थे कि लालवानी को टिकट नहीं मिलेगा। पर जब लालवानी का नाम सूची में आया तो उनको भी भरोसा नहीं हुआ। खुद लालवानी ने मोबाइल पर सूची कोदेखा और आसपास के नेताओं से पूछा ये सूची फेक तो नहीं है।

दरअसल, बीजेपी की दूसरी सूची जारी हुई, उस वक्त सांसद शंकर लालवानी इंदौर बीजेपी कार्यालय पर ही मौजूद थे। लोकसभा चुनाव के लिए कार्यालय बनाया के उद्धघाटन समारोह में वे आये थी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यालय का उद्घाटन किया।

लालवानी मंच पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के आने का इंतजार कर रहे थे। मीडिया ने उन्हें बताया कि आपका नाम घोषित हो गया है तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। मोबाइल में उन्हें सूची दिखाई गई तो देखकर बोले कि लिस्ट कहीं फेक तो नहीं। बाद में दुसरे नेताओं ने भी जब उन्हें बताया की लिस्ट आ गई है तब उन्हें भरोसा हुआ।

दूसरी लिस्ट में 2 सासंदों के टिकट कटे

बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में एमपी के दो सांसदों के टिकट काट दिए है। धार से छतर सिंह दरबार की जगह सावित्री ठाकुर को उतारा है। जबकि बालाघाट से ढाल सिंह बिसेन की जगह भारती पारधी को टिकट दिया गया है।

दूसरी लिस्ट के 5 नामों में दो महिला प्रत्याशी

बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में मध्यप्रदेश की जिन 5 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। उनमें दो महिला प्रत्याशी है। धार से सावित्री ठाकुर और बालाघाट से भारती पारधी को टिकट दिया गया है।

धार से बीजेपी प्रत्याशी सावित्री ठाकुर वर्तमान में आदिवासी महिला विकास परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं। वे 2003 में जिपं सदस्य, 2004 में जिपं अध्यक्ष रहीं। 2010 में जिला उपाध्यक्ष रहते हुए संगठन में सक्रिय रहीं। 2013 में कृषि उपज मंडी समिति धामनोद डायरेक्टर बनीं। 2014 में सांसद बनीं। 2019 में टिकट कट गया था।

बालाघाट से बीजेपी प्रत्याशी भारती पारधी वर्तमान में बालाघाट नगर पालिका में पार्षद है। पूर्व में एक बार जिला पंचायत सदस्य, एक बार भाजपा उपाध्यक्ष, दो बार महामंत्री, महिला मोर्चा में एक बार राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, एक बार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रह चुकीं हैं।

पहली लिस्ट में 4 महिला कैंडिडेट थी। इस तरह बीजेपी ने एमपी की 29 सीटों में से 6 सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *