Live.. Election commission..चुनाव की तारीखें – मध्यप्रदेश में चार चरण में होगा मतदान, अंतिम चरण में होगा मालवा निमाड़ में

Share Politics Wala News

#politicswala Report

दिल्ली। चुनाव आयोग ने तारीखे घोषित कर दी है। मध्यप्रदेश में पिछली बार की तरह ही चार चरण में मतदान होगा। पहले चार चरण में यहाँ वोट पड़ेंगे।

इन तारीखों में होगा MP की 29 सीटों पर चुनाव

पहला चरण: 19 अप्रैल – 6 सीट
सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा

दूसरा चरण: 26 अप्रैल – 7 सीट
टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल

तीसरा चरण: 7 मई – 8 सीट
मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़

चौथा चरण: 13 मई – 8 सीट
देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है। लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी आज तय होंगी।

.चार M पर रहेगा आयोग का फोकस Muscles, Money, misinformation, MCC violation

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा 2024 चुनाव का देश है। पूरी दुनिया हमारी तरफ देख रही है। हम ऐसा चुनाव कराएँगे जिससे पूरी दुनिया में भारत की चमक बढ़ेगी। आयुक्त ने कहा कि ये साल पूरी दुनिया में चुनाव का वर्ष है।

मोबाइल पर देख सकेंगे अपने लोकसभा सीट के उम्मीदवार के आपराधिक रिकॉर्ड और सम्पत्ति लोकसभा की 543 सीटों पर 7 फेज में वोटिंग हो सकती है। 15 से 18 अप्रैल के बीच पहले फेज के लिए, जबकि आखिरी फेज में 19 मई को वोटिंग हो सकती है। 23 मई को रिजल्ट संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *