Indore Ls Candidate final … कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इंदौर से लड़ेंगे केंद्रीय मंत्री और आठ लाख मतों से जीतेंगे

Share Politics Wala News

#politicswala Report

इंदौर। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महाशिवरात्रि पर एक और राजनीतिक बयान दिया। कल लालवानी के टिकट कटने को मज़ाक बताने के बाद आज फिर कहा कि इंदौर से केंद्रीय मंत्री चुनाव लड़ सकते हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि यहां से जो भी जीतेगा उसको आठ लाख से अधिक मतों से मिलेगी जीत।

दरअसल, शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर इंदौर 1 विधानसभा में किला रोड पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। वे इसी विधानसभा से विधायक हैं। इस दौरान मीडिया से चर्चा में जब उनसे सवाल पूछा गया कि इंदौर से लोकसभा के टिकट को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। इसके जवाब में विजयवर्गीय ने कहा कि आ सकते हैं। ऐसा है कि जो भी लड़ेगा वो 8 लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीतेगा।

बता दें पिछले दिनों यहां से महिला उम्मीदवार बनाए जाने का बयान जमकर वायरल हुआ था, जिसके बाद यू-टर्न लेते हुए रात को उन्होंने कहा था कि मजाक में ये बात कही थी, हालांकि आज महिला उम्मीदवार के सवाल को विजयवर्गीय टाल गए और कहा कि कोई भी हो जीत 8 लाख वोट से ज्यादा की ही होगी।

इंदौर सीट बीजेपी का गढ़ है। आखिरी बार 1984 में यहां से कांग्रेस के प्रकाशचंद सेठी सांसद बने थे। फिर 1989 में बीजेपी की सुमित्रा महाजन ने चुनाव जीता और लगातार 8 बार सांसद रही।

पिछले 2019 के चुनाव में पार्टी ने महाजन की जगह शंकर ललवानी को मैदान में उतारा और उन्होंने रिकॉर्ड 5.47 लाख वोट की लीड से चुनाव जीता। पार्टी यहां महिला उम्मीदवार घोषित करने पर भी विचार कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *