गुना। चुनाव आ गए हैं। मध्यप्रदेश में भी इसका असर खूब दिख रहा है। बीजेपी ने अपना पूरा कैंपेन माफ़ करो महाराज से चलाया था। अब वही महाराज जनता के बीच नए-नए अंदाज़ में दिखाई दे रहे है न. शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने गुना प्रवास के दौरान एक बार फिर अलग अंदाज में दिखाई दिए. उन्होंने श्रमिकों के अपने हाथों से भोजन परोसा और उनके साथ बैठकर भोजन किया भी.
गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने गुना प्रवास के दौरान एक बार फिर अलग अंदाज में दिखाई दिए. उन्होंने श्रमिकों के अपने हाथों से भोजन परोसा और उनके साथ बैठकर भोजन किया भी. हालांकि चुनावी समय है और सिंधिया इस वक्त में आम आदमी के बीच पहुंचकर इस तरह भोजन करने और कराने की राजनीति पहले भी कर चुके हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक बार फिर एक अलग अंदाज देखने को मिला है. सिंधिया ने मंगलवार को गुना में श्रमिक सम्मेलन में आये श्रमिकों को अपने हाथों से भोजन करवाया और उन्ही के साथ बैठकर दोपहर का भोजन किया. इसके कुछ दिनों पहले सिंधिया अशोकनगर की एक होटल में हलवाई के रूप में नजर आए थे, जहां उन्होंने खुद समोसे तल कर लोगों को खिलाए थे.
दरअसल मप्र शासन के श्रम विभाग द्वारा गुना में आयोजित ‘श्रमिक सम्मेलन’ एवं जय किसान ऋण माफी योजना व किसान सम्मान समारोह में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने श्रमिकों के साथ बैठ कर भोजन किया और कुछ श्रमिक महिलाओं को अपने हाथों से खाना भी खिलाया. इस अवसर पर कमलनाथ कैबिनेट की मंत्री इमरती देवी भी साथ मौजूद थीं. सिंधिया की यह सादगी की चर्चा का विषय बन गई. बता दें कि जनप्रतिनिधियों का ऐसा व्यवहार कम ही देखने को मिलता है, हालांकि चुनावी माहौल में ऐसी तसवीरें अक्सर देखी जाती है.
You may also like
-
UN में भारत ने बंद की पाक की बोलती: कहा- जिनकी सेना 4 लाख महिलाओं से दुष्कर्म करे, उन्हें दूसरों को सिखाने का हक नहीं
-
रायबरेली मॉब लिंचिंग: राहुल गांधी बोले- यह एक इंसान की नहीं बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या
-
CJI पर जूता फेंकने की घटना: PM बोले – हर भारतीय नाराज़, आरोपी वकील ने कहा- मुझे अफसोस नहीं
-
छन्नू लाल मिश्र : मृत्यु के बगैर तो बनारस भी अधूरा है
-
जयपुर SMS हॉस्पिटल अग्निकांड: 19 घंटे बाद राजस्थान सरकार की बड़ी कार्रवाई, पद से हटाए गए अधीक्षक और ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज