atishi

atishi

2500 रुपये महज जुमला, अभी तो रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुए शुरू- आतिशी

Share Politics Wala News

आप पार्टी ने दिया ‘जुमलों के बैंक’  का चेक। जिस पर लिखा है 2500रुपए

दिल्ली में महिला सम्मान योजना नहीं लागू होने पर आतिशी का प्रदर्शन

#politicswala report

Delhi Government’s Rs 2500 scheme-दिल्ली। दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये के आवंटन को लेकर देरी के लिए दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा महिला सम्मान योजना का क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। वो सिर्फ एक वादा था जो भाजपा सरकार ने किया था। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च को हर महिला को 2500 रुपए मिलेंगे। लेकिन एक भी पैसा जमा नहीं हुआ। इसका मतलब है कि यह एक जुमला था। 2500 रुपए तो दूर, अभी तक इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ है।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि 8 मार्च को दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपए मिलेंगे। हमने ‘जुमलों के बैंक’ का चेक दिया है, जिस पर 2500 रुपए लिखा है। शायद अब भाजपा को शर्म आएगी और वो अपना वादा पूरा करेगी। इससे पहले आतिशी ने प्रश्न किया था कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा किए गए वादे के अनुरूप राजधानी में महिलाओं को ‘महिला समृद्धि योजना’ के तहत 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता कब मिलेगी?

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा भाजपा सरकार राजधानी में 18 वर्ष से अधिक आयु की लगभग 48 लाख महिलाओं को 2,500 रुपये देगी? या कई तरह की शर्तें लगाकर इसकी एक प्रतिशत से भी कम संख्या को लाभ देगी। आतिशी ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने 12 दिन पहले एक समिति बनाई थी, जिसने अभी तक कुछ नहीं किया है। उन्होंने सवाल किया कि इस योजना के लिए पंजीकरण कब शुरू होंगे और लाभार्थी महिलाओं के खातों में पैसे कब आएंगे? भाजपा सरकार ने दिल्ली में गरीब परिवारों की महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक सहायता प्रदान करने के लिए 5,100 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *