नई दिल्ली। कांग्रेस ने अगस्ता वेस्टलैंड के स्वामित्व वाली कंपनी फिनमैकानिका से खरीद पर लगे प्रतिबंध हटाए जाने की खबरों को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा। पार्टी ने सवाल किया कि मोदी सरकार और फिनमैकानिका के बीच क्या ‘गुप्त सौदा’ हुआ है।
भारत सरकार ने 12 वीवीआईपी हेलिकाप्टरों की खरीद से जुड़े अनुबंध के कथित उल्लंघन और रिश्वत के आरोपों के चलते फिनमैकानिका की ब्रिटिश इकाई अगस्ता वेस्टलैंड के साथ अनुबंध 2014 में खत्म कर दिया था।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘पहले अगस्ता भ्रष्ट थी, अब भाजपा की लांड्री में धुलने के बाद यह साफ हो गई है।’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार और अगस्ता/फिनमैकेनिका के बीच गुप्त सौदा क्या है?
क्या अब उस कंपनी से डील करना ठीक है जिसे मोदीजी और उनकी सरकार ने भ्रष्ट-रिश्वत देने वाली फर्जी कंपनी बताया था? क्या फर्जी भ्रष्टाचार के नकली दलदल को दफन किया जा रहा है? मौकाजीवी मोदीजी, देश जवाब मांग रहा है!’
कांग्रेस ने नोटबंदी के पांच साल पूरे होने के मौके पर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि इस कदम से देश की अर्थव्यवस्था इस कदर ध्वस्त हुई कि आज तक उठ नहीं सकी।
पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, ‘अगर नोटबंदी सफल थी तो भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ? कालाधन वापस क्यों नहीं आया? अर्थव्यवस्था कैशलेस क्यों नहीं हुई? आतंकवाद पर चोट क्यों नहीं हुई? महंगाई पर अंकुश क्यों नहीं लगा?’
बता दें कि भारत सरकार ने 3600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलिकाप्टर घोटाले के सिलसिले में प्रतिबंधित इतालवी फर्म लियोनार्डो, जिसका पहले नाम फिनमेकेनिका था, के साथ सौदे पर प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है।
सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकार ने कंपनी से सशर्त प्रतिबंध को हटाया है। इसका एक अर्थ ये भी है कि अब सरकार इस कंपनी के साथ दोबारा डील कर सकती है।
About The Author
You may also like
-
शिवराज के चेहरे और शाह की रणनीति से फिर खिला ‘कमल’
-
अपने काम को दमदारी से रखने का कमलनाथ जैसा साहस किसी ने नहीं दिखाया
-
पत्रकारों की खुले आम हत्या, सरकार और मीडिया दोनों चुप क्यों ?
-
संस्थान और सरकार दोनों पत्रकारों के हत्या पर चुप, क्यों ?
-
ई -पास वाली टीम भी योद्धा से कम नहीं, अब तक एक लाख पास जारी किये