भारत ने डोनाल्ड ट्रम्प के प्रस्ताव को ठुकराया, कहा-आप बीच में मत पड़ो.. . हम काफी हैं

Share Politics Wala News

#politicswala report

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मीडिया से सम्बोधन वैसे ही चर्चा में बना हुआ है। वहीँ दूसरी ओर इस बातचीत के दौरान ट्रम्प के प्रस्ताव को जिस तरह भारत ने ख़ारिज किया उसकी सराहना देश सहित पूरे विश्व में हो रही है।

पीएम मोदी के साथ मीडिया को सम्बोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा मैं भारत की तरफ देखता हूँ। कुछ सीमा विवाद भी हैं। जो सामान्य हैं। उन पर बात होनी चाहिए और पहल लगातार होती रहना चाहिए। यदि हम कोई मदद कर सकें तो मुझे अच्छा लगेगा।

एक तरफ ट्रम्प ने चीन को बड़ा खिलाडी बताया और भारत-चीन सीमा विवाद में मध्यस्थता का ऑफर भी दे दिया। लेकिन बड़ी बात ये है कि भारत ने इस ऑफर को तुरंत ख़ारिज करते हुए ये जता दिया कि हम सक्षम हैं।

अपने विवाद हम खुद सुलझा सकते हैं। आप रहने दें। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा – हमारे पड़ोसियों के साथ जो मसले हैं उनसे निपटने के लिए हमने हमेशा द्विपक्षीय वार्ता का रास्ता ही अपनाया है। हमें किसी तीसरे पक्ष की आवश्यकता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });