#politicswala Report
जबलपुर। जबलपुर के संजीवनी नगर में एक किसान की फॉर्च्यूनर कार में आग लगा दी गई। आग कोई बड़ी या नई बात नहीं है। पर किसान का आरोप एकदम अलग है। किसान का आरोप है कि शाहपुरा एसडीएम और उनके ड्राइवर ने आग लगवाई है। किसान का दावा है कि कार में अफसर के खिलाफ सबूतों के दस्तावेज रखे हुए थे। घटना गुरुवार रात की है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मालूम हो कि 18 दिसंबर को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने किसान संग्राम सिंह की शिकायत पर शाहपुरा एसडीएम नदीमा शीरी के ड्राइवर सुनील पटेल को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सुनील को सस्पेंड कर दिया था। निलंबन की अवधि में उसे कुंडम तहसील में पदस्थ किया गया है। वहीं, एसडीएम को जबलपुर मुख्यालय में अटैच किया है।
संजीवनी नगर में रहने वाले संग्राम सिंह पेशे से किसान हैं। करीब ढाई महीने पहले उन्होंने जबलपुर लोकायुक्त एसपी को लिखित शिकायत में बताया था कि अवैध धान भंडारण से जुड़े केस को रफा-दफा करने के लिए शाहपुरा एसडीएम नदीमा शीरी द्वारा तीन लाख रुपए की मांग की जा रही है।
लोकायुक्त ने जांच करने के बाद शिकायत को सही पाया। 18 दिसंबर को शाहपुरा एसडीएम कार्यालय में उनके ड्राइवर सुनील पटेल को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। किसान का आरोप था कि रिश्वतखोरी में एसडीएम भी शामिल हैं।
किसान ने बताया, 13 फरवरी की रात मेरी कार घर के बाहर खड़ी थी। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन तब तक कार में रखे सभी दस्तावेज जल चुके थे। लोकायुक्त की जांच में फंसे आरोपियों ने ही कार में आग लगाई या फिर लगवाई है। किसान संग्राम सिंह, एएसपी सोनाली दुबे से मिलने पहुंचे और उन्हें कार में आग लगने की घटना की जानकारी दी। एएसपी ने संजीवनी नगर पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
You may also like
-
1912 को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग होकर बना था नया राज्य, बुद्ध की भूमि के नाम से भी है पहचान
-
‘ये एक ट्रेंड बन गया है’, अब एअर इंडिया पर फूटा सांसद सुप्रिया सुले का गुस्सा
-
नहीं होगा रोजा इफ्तार ….इंदौर के बीजेपी नगर अध्यक्ष का वीडियो वायरल
-
‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’, बिहार दिवस के मौके पर CM नीतीश के खिलाफ RJD का पोस्टर
-
मुस्लिम समुदाय की सुरक्षा का आश्वासन देता हूँ- इफ्तार पार्टी में बोले अजित पवार