मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री रोज ही कुछ नया गुल खिला रहे हैं। इन नौसीखिये मंत्रियों के कारण सरकार की भारी फजीहत हो रही है। ताज़ा मामला जीतू पटवारी का है उन्होंने-सामूहिक विवाह की बड़ी राशि को दारु पीने के लिए दी गई बता दिया। क्या दिग्विजय सिंह जी अपने इस ख़ास विधायक को भी ट्रेनिंग देंगे।
रतलाम। अपने बयानों से अकसर मीडिया की सुर्खियों में बने रहने वाले कमलनाथ सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी की जुबान एक बार फिर पटरी से फिसल गई। सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे अब सरकार की किरकिरी हो रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें जीतू कहते सुनाई दे रहे हैं कि गरीबों की शादी में देसी-विदेशी पिलाने के लिए कमलनाथ सरकार व्यवस्था कर रही है। वह रतलाम के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरन मंच पर कांग्रेस के स्थानीय सांसद कांतिलाल भूरिया भी वहां मौजूद थे।
दरअसल, कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी रतलाम में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। सत्ता में आने के बाद कमलनाथ सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यदान योजना की राशि बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दी है। वह इस योजना का बखान कर रहे थे, लेकिन इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि गरीब को शादी में खाने-पीना करना पड़ता है। पीने के लिए देशी-विदेशी की व्यवस्था भी करना पड़ती है। इसके लिए पैसा कहां से आ रहा है, इसकी व्यवस्था कमलनाथ सरकार कर रही है।
यही नहीं उन्होंने यह तक कह दिया कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कृपा से मंत्री बना हैं। राहुल गांधी के कहने पर वे कुएं में भी कूदने को तैयार हैं। यही नहीं किसानों के साथ उनका फोटो सेशन भी चर्चा में है। बताया जा रहा है कि मंत्री ने किसानों के चरणों में बैठकर फोटो खिंचवाए और सांसद कांतिलाल भूरिया को भी बगल में बैठा लिया।
You may also like
-
छह करोड़ खर्च करके अमेरिका ने 104 भारतियों को जबरिया भारत भेजा
-
दिल्ली चुनाव .. कौन बड़ा हिंदूवादी भाजपा या आप ? आप भी विहिप के हथियार वितरण में हुआ शामिल
-
केंद्रीय मंत्री चिराग पर एफआईआर की तलवार- पायल मोदी का हॉस्पिटल से वीडियो-जान देने के अलावा कोई चारा नहीं बचा
-
एसटी एससी क्रीमीलेयर के बिना इंसाफ नामुमकिन
-
13 साल वाली बच्ची को संन्यास दिलाने वाले महंत कौशल गिरि 7 साल के लिए निष्कासित