इंदौर। प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी है। दोनों ही दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। मतदान का प्रतिशत अपेक्षा से बहुत बेहतर। है। शिवराज सरकार के मंत्रियों के इलाके में लोगों ने जमकर मतदान किया।
इसे राजनीतिक विश्लेषक सत्ता विरोधी वोट के तौर पर देख रहे हैं। 11 बजे तक प्रदेश में 27 फीसदी वोटिंग की खबर है।
अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग सुवासरा में मंत्री हरदीप सिंह डंग के इलाके में हुए। सुवासरा में अब तक 35.38 फीसदी वोट पड़े। मालूम हो कि चुनाव सभाओं के दौरान डंग का खूब विरोध भी हुआ। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से कहा कि प्रत्याशी नहीं मुझे देखकर वोट कीजिये।
इसके अलावा बदनावर में मंत्री राज्यवर्धन के इलाके में भी जमकर वोट पड़ रहे हैं। सिंधिया के ख़ास तुलसी सिलावट के सांवेर और गोविन्द राजपूत के सुरखी में भी मतदान तीस फीसदी हो चूका है।
अनूपपुर में मंत्री बिसाहूलाल सिंह के इलाके में लोग वोट करने निकले। मालूम हो कि 2018 के चुनाव में शिवराज के 13 मंत्री चुनाव हार गए थे। इस बार भी भारी मतदान मंत्रियों के खिलाफ चले जाने का डर है।बमोरी में मंत्री महेंद्र सिसोदिया, डबरा में इमरती देवी और साँची में प्रभुराम चौधरी के इलाकों में भी बम्पर वोटिंग हो रही है।
कुछ जगहों पर मशीन खराब होने की शिकायतें भी आईं, जबकि मुरैना के एक केंद्र के बाहर गोली भी चल गई। इसके कारण इस केंद्र पर कुछ देर तक मतदान भी रोका गया, हालांकि बाद में इसे शुरू कर दिया गया।
सुबह 11 बजे तक की स्थिति में प्रदेश में 26.59% वोटिंग हो चुकी थी। इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग मंत्री हरदीप सिंह की सुवासरा में 35.38% हुई थी, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सतीश सिकरवार की ग्वलियर ईस्ट सबसे कम 16.36% हुई थी। यह भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा सुबह 11 बजे तक सभी मतदान केंद्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार है।
सुबह 11.00 बजे की वोटिंग की स्थिति स्थिति
आगर मालवा – 32.85%
अंबाह – 21.67%
अनूपपुर – 23.37%
अशोक नगर – 20.50%
बदनावर – 35.39%
बमौरी – 34.51%
भांडेर – 20.80%
ब्यावरा – 34.54%
डबरा – 27.02%
दिमनी – 23.79%
गोहद – 24.39%
ग्वालियर – 19.69%
ग्वालियर पूर्व – 16.36%
हाटपिपल्या – 32.76%
जौरा – 24.50%
करैरा – 32.76%
मलहरा – 29.46%
मंधाता – 18.37%
मेहगांव – 26.16%
मुरैना – 21.00%
मुगावली – 27.41%
नेपानगर – 29.16%
पौहरी – 25.04%,
सांची – 29.80%
सांवेर – 32.28%
सुमावली – 19.00
सुरखी – 29.50%
सुवासरा – 35.38%
You may also like
-
अंबेडकर विवाद पर संसद के गेट पर राहुल और भाजपा सांसदों में झड़प
-
आयकर छापा … ऊर्जा मंत्री के करीबी रामबीर के निवास से मिले जमीनों के दस्तावेज, मंत्री भी घेरे में
-
‘इंडिया में दो फाड़’ 16 दिसंबर को कांग्रेस तो 17 को समाजवादी पार्टी करेगी विधानसभा घेराव
-
संघ के दरबार में शपथ लेंगे फडणवीस सरकार के मंत्री
-
केजरीवाल की पार्टी नहीं लेगी किसी का साथ ,अकेले लड़ेगी चुनाव