#politicswala Report
इस्लामाबाद। भारत की तरफ से पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक को पाकिस्तान ने युद्ध के लिए उकसावे की कार्रवाई (एक्ट ऑफ वॉर) कहा है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि वह भारत से इसका बदला लेगा। जगह और समय चुनकर हमला करेंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एक तरह
से भारत के गृहमंत्री अमित शाह की भाषा को कॉपी ही कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को पाकिस्तान की संसद में कहा कि भारत ने कायराना हमला किया। उन्होंने फिर यह दावा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है।उन्होंने कहा कि भारत के एक्शन में पाकिस्तान को फतह हासिल हुई है। इस हमले के जवाब में पाकिस्तान ने कार्रवाई की, जिसमें 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया।
उन्होंने दावा किया कि इन पांच विमानों में 3 राफेल हैं। इससे यह साबित होता है कि पाकिस्तान दुश्मन के विमानों को समंदर में गिराने के लिए पूरी तरह तैयार है। पाकिस्तान की तीनों सेनाएं कई दिनों से तैयारी में लगी थीं, जिसकी वजह से वो भारत के विमानों को गिरा सकीं।
वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत को कल के हमले में बहुत नुकसान हुआ है। इस नुकसान से उबरने के लिए हो सकता है वो आज फिर हमला करे।इससे पहले शहबाज शरीफ नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (NSC) की बैठक में शामिल हुए थे। इस बैठक में भारत के हमले को पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया गया। बैठक में सेना प्रमुखों, आईएसआई चीफ और कई केंद्रीय मंत्रियों ने हिस्सा लिया। शहबाज बोले कि इस कार्रवाई से भारत ने हमें युद्ध के लिए उकसाया है।
पाकिस्तान अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक नेशलन सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग खत्म होने पर पाक पीएम के कार्यालय ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि हमारे पास अपने चुने हुए समय, स्थान और तरीके से जवाब देने का अधिकार है।शहबाज ने ये भी कहा कि हमने भारत के राफेल विमानों की कम्युनिकेशन लॉक कर दी और वो वापस चले गए। भारत के 80 जहाजों ने पाकिस्तान के 6 शहरों पर हमला किया। इनमें PoK के 2 इलाके भी थे। पाकिस्तान के जहाजों ने भारत के 5 जहाजों को मार गिराया, जिनमें 3 राफेल हैं। वो श्रीनगर और बठिंडा में जाकर गिरे।
भारत पर जानबूझकर रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है। NSC ने कहा है कि क्षेत्र में तनाव बढ़ने की पूरी जिम्मेदारी भारत पर ही है। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान अपने नागरिकों का नुकसान और अखंडता का उल्लंघन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
You may also like
-
अफ़ग़ान बाल वधू बनी यूरोप की शीर्ष बॉडीबिल्डर!
-
आडवाणी ने जो सांप्रदायिकता के बीज बोए, उसकी फ़सलें अब मोदी जी काट रहे हैं !
-
सबसे अलग .. बिहार में भाजपा हिन्दुत्वादी क्यों नहीं दिखती ?
-
68 लाख किलो नकली घी बेचकर जैन सेठों ने भगवान को लगाया 250 करोड़ का चूना !
-
#biharelection .. माथा देखकर तिलक करता चुनावआयोग
