#polioticswala report
Posterwar in Bihar-बिहार में एक बात फिर पोस्टर राजनीति ने गति पकड़ ली है। पटना के प्रमुख चौक-चौराहों पर सत्तापक्ष और विरोधी दल की ओर से लगाए गए पोस्टर से सियासी पारा चढ़ गया है। शहर में कई स्थानों पर लगाए गए पोस्टर में बिना किसी संगठन या राजनीतिक दल का नाम लिए बीजेपी और आरजेडी नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे है।
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तीखा पलटवार किया था।
शुक्रवार को पीएम के बिहार दौरे के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पॉकेट… पीएम और अचेत सीएम नहीं चाहिए।
भाजपा और जदयू नेताओं ने तेजस्वी के बयान को प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ‘सीधा अपमान’ करार दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव की टिप्पणी से बिहार की सियासत सुलग गई है।
पूरा एनडीए तेजस्वी यादव के पीछे पड़ गया है।
बयानों के तीर, पोस्टर और कार्टून के सहारे लालू और तेजस्वी पर हमला किया जा रहा है।
पटना के चौक चौराहों पर पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें लिखा गया है- मेरा बाप चारा चोर है।
शनिवार को पटना का नजारा बदल गया। सड़कों और चौक चौराहों पर बड़े-बड़े पोस्टर लग गए।
लिखा था मेरा बाप चारा चोर है, वोट दीजिए।
एक भैंस पर लालू यादव और तेजस्वी यादव को बैठा दिखाया गया जिसमें तेजस्वी यादव के हाथ में कमान है। हालांकि, यह एक कार्टून है।
पोस्टर पर किसी का नाम नहीं लिखा है। कोई निवेदक भी नहीं है।
लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी-जेडीयू और एनडीए नेताओं की ओर से लालू-तेजस्वी पर निशाना साधने की कोशिश की गई है।
‘दामाद सेवा’ के नाम पर एनडीए पर निशाना
दूसरी तरफ शहर में एक और पोस्टर लगाया गया है, जिसमें एनडीए और नीतीश सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की गई है।
इस पोस्टर में लिखा है-
‘पुण्य किये, सेवा किये, तीरथ किये हजार,
‘दामाद सेवा’ न किया तो ये सब है बेकार।
एनडीए सरकार ‘दामाद सेवा’ में सदैव तत्पर।’
इसमें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री अशोक चौधरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और तीनों नेताओं के दामाद की तस्वीर भी है। इस पोस्टर में भी किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं है,
लेकिन निवेदक की जगह लिखा है-‘नेशनल दामाद आयोग-एनडीए।’
बिहार फर्स्ट की जगह जीजा जी फर्स्ट!
वहीं एक अन्य पोस्टर में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की तस्वीर है। जिसमें चिराग पासवान अपने सीने को चीर को पीएम मोदी की तस्वीर को दिखा रहे है।
पोस्टर में यह भी लिखा है- ‘इनके लिए बिहार फर्स्ट की जगह जीजा जी फर्स्ट हैं।’
सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
उधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि लालू प्रसाद का परिवार हताश हो गया है।
तेजस्वी जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उससे लगता है कि उनका हाल भी वैसा ही होगा जैसा अमिताभ बच्चन का एक फिल्म में हुआ था।
उन्हें अपने हाथ पर लिखना पड़ा था, -‘मेरे पिताजी चोर हैं।’ सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि जिनके घर में अपराधी रहते हैं,
उन्हें सब अपराधी ही दिखते हैं। जैसी सोच होती है, वैसी ही बात होती है।
You may also like
-
‘BJP सरकार मेरे जीजाजी को 10 साल से परेशान कर रही है’, राहुल बोले- ED की चार्जशीट साजिश का हिस्सा
-
मोतिहारी में मोदी: चुनावी मोड में नजर आए PM, बोले- बनाएंगे नया बिहार, एक बार फिर NDA सरकार
-
बघेल का बेटा बर्थडे के दिन अरेस्ट: भिलाई से ED की टीम ने चैतन्य को किया गिरफ्तार
-
भारी पड़ी टेक्नोलॉजिया: ‘नहीं रहे सिद्धारमैया…’ META की ट्रांसलेशन गलती पर भड़के कर्नाटक के मुख्यमंत्री
-
Bihar election … चुनाव आयोग कर रहा वोटबंदी ? तेजस्वी के संगीन आरोप