शिवसेना ने सम्पादकीय में पुछा सवाल कि राष्ट्रपति का रबर स्टाम्प बीजेपी ऑफिस है ? ऐसी धमकी देकर बीजेपी क्या साबित करना चाह रही
मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच तकरार और आगे बढ़ गया। बीजेपी के नेता ने शुक्रवार को दावा किया था कि सात नवंबर तक यदि सरकार नहीं बनी तो राष्ट्रपति शासन लगा देगा। इस बयान के जवाब ने सेना ने कहा कि क्या राष्ट्रपति बीजेपी की मुट्ठी में है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामने के जरिये बीजेपी पर सीधे निशाना साधा है। . इसके संपादकीय में लिखा है, ‘क्या राष्ट्रपति मुट्ठी में हैं या फिर राष्ट्रपति का रबर स्टांप भाजपा में कार्यालय में है.’
इससे पहले शुक्रवार को भाजपा नेता और महाराष्ट्र सरकार में वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था कि अगर राज्य में सात नवंबर तक नयी सरकार नहीं बनती है तो वहां राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार गठन में मुख्य बाधा ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की शिवसेना की मांग है. इस पर सामना में सुधीर मुनगंटीवार पर तंज कहा गया है. संपादकीय में लिखा गया है कि विदा होती सरकार के बुझे हुए जुगनू रोज नए-नए मजाक करके महाराष्ट्र को कठिनाई में डाल रहे हैं.
खबरें हैं कि शिवसेना अब भाजपा को छोड़कर अन्य विकल्प तलाशने लगी है. बताया जा रहा है कि पार्टी मुखिया उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बात की है और सोमवार को शरद पवार कांग्रेस अध्यक्ष गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. इससे पहले शिवसेना संजय राउत भी शरद पवार से मिल चुके हैं. इसके बाद उनका कहना था कि अगर जरूरत पड़ी तो शिवसेना बहुमत का इंतजाम कर लेगी….
You may also like
-
राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनेगी फिल्म, “हनीमून इन शिलांग” का पोस्टर भी जारी
-
राहुल-प्रियंका ने पूछे सवाल, PM मोदी बोले- दुनिया के किसी नेता ने जंग नहीं रुकवाई : पढ़ें लोकसभा और राज्यसभा में क्या-क्या हुआ?
-
संसद सत्र या सर्कस- नड्डा ने खड़गे को कहा मेन्टल, खड़गे ने कहा छोडूंगा नहीं
-
मानसून सत्र में बोलीं कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे- ऑपरेशन सिंदूर मीडिया में सरकार का एक ‘तमाशा’ था
-
मानसून सत्र में प्रियंका के तेवर कहा- रक्षा मंत्री क्यों नहीं बताते युद्ध विराम क्यों हुआ