क्या राष्ट्रपति बीजेपी की मुट्ठी में है ?

Share Politics Wala News

शिवसेना ने सम्पादकीय में पुछा सवाल कि राष्ट्रपति का रबर स्टाम्प बीजेपी ऑफिस है ? ऐसी धमकी देकर बीजेपी क्या साबित करना चाह रही
मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच तकरार और आगे बढ़ गया। बीजेपी के नेता ने शुक्रवार को दावा किया था कि सात नवंबर तक यदि सरकार नहीं बनी तो राष्ट्रपति शासन लगा देगा। इस बयान के जवाब ने सेना ने कहा कि क्या राष्ट्रपति बीजेपी की मुट्ठी में है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामने के जरिये बीजेपी पर सीधे निशाना साधा है। . इसके संपादकीय में लिखा है, ‘क्या राष्ट्रपति मुट्ठी में हैं या फिर राष्ट्रपति का रबर स्टांप भाजपा में कार्यालय में है.’

इससे पहले शुक्रवार को भाजपा नेता और महाराष्ट्र सरकार में वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था कि अगर राज्य में सात नवंबर तक नयी सरकार नहीं बनती है तो वहां राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार गठन में मुख्य बाधा ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की शिवसेना की मांग है. इस पर सामना में सुधीर मुनगंटीवार पर तंज कहा गया है. संपादकीय में लिखा गया है कि विदा होती सरकार के बुझे हुए जुगनू रोज नए-नए मजाक करके महाराष्ट्र को कठिनाई में डाल रहे हैं.

खबरें हैं कि शिवसेना अब भाजपा को छोड़कर अन्य विकल्प तलाशने लगी है. बताया जा रहा है कि पार्टी मुखिया उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बात की है और सोमवार को शरद पवार कांग्रेस अध्यक्ष गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. इससे पहले शिवसेना संजय राउत भी शरद पवार से मिल चुके हैं. इसके बाद उनका कहना था कि अगर जरूरत पड़ी तो शिवसेना बहुमत का इंतजाम कर लेगी….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *