#politicswala Report
#lovejihadfactoryinindore इंदौर। मध्यप्रदेश लव जिहाद का अड्डा बन गया है। इसमें जो खुलासे हो रहे हैं वो चौकाने वाले हैं इंदौर में कांग्रेस पार्षद पर लव जिहाद की फैक्ट्री चलाने का आरोप है। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में दो युवकों पर दो युवतियों के साथ रेप और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला दर्ज किया गया है।
जांच के दौरान वीडियो में दोनों आरोपियों ने कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का नाम लिया, जिस पर उन्हें लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने और निकाह के लिए पैसों का लालच देने का आरोप है।
पुलिस को मिले वीडियो और आरोपियों के बयान के आधार पर पार्षद अनवर कादरी का नाम एफआईआर में जोड़ा गया है। बताया गया है कि उसने युवकों को एक लड़की को फंसाने के लिए एक लाख रुपए और निकाह कराने पर दो लाख रुपए देने की बात कही थी। पुलिस जल्द ही अनवर को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।
थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर के मुताबिक, आरोपी साहिल शेख और अल्ताफ ने सोशल मीडिया पर फर्जी हिंदू नामों से आईडी बनाकर युवतियों से संपर्क किया था। मोबाइल जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वे ‘अर्जुन’ और ‘राज’ जैसे नामों का इस्तेमाल कर लड़कियों से दोस्ती करते और फिर उन्हें बहलाकर मुलाकात के लिए बुलाते थे। इसके बाद शादी और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता था।
हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित षड्यंत्र है, जिसके तहत हिंदू लड़कियों को सोशल मीडिया के ज़रिए निशाना बनाया जा रहा था। आरोपियों के मोबाइल से कई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बरामद हुए हैं। संगठन ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि यह एक संगठित गिरोह की साजिश हो सकती है। पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है और आगे जल्द ही बड़े खुलासे संभव हैं।
You may also like
-
वोटर लिस्ट रिवीजन पर सियासी संग्राम: बिहार में जारी रहेगा SIR, SC ने रोक लगाने से किया इनकार
-
फिर दिखे थरूर के तेवर: इमरजेंसी को बताया भारतीय इतिहास का ‘काला अध्याय’, कहा- इससे सबक लेना जरूरी
-
मुंबई कैंटीन विवाद: विधायक की पिटाई के बाद फूड डिपार्टमेंट ने रद्द किया लाइसेंस, पनीर-दाल के लिए सैंपल
-
महिला के वोटर ID पर छपी CM नीतीश कुमार की फोटो, पति बोला- बताइए, अब पत्नी किसे मानूं?
-
जवान दिलों पर संकट: कर्नाटक के हासन में 40 दिन में हार्ट अटैक से 23 मौतें, दहशत में लोग