#politicswala Report
#lovejihadfactoryinindore इंदौर। मध्यप्रदेश लव जिहाद का अड्डा बन गया है। इसमें जो खुलासे हो रहे हैं वो चौकाने वाले हैं इंदौर में कांग्रेस पार्षद पर लव जिहाद की फैक्ट्री चलाने का आरोप है। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में दो युवकों पर दो युवतियों के साथ रेप और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला दर्ज किया गया है।
जांच के दौरान वीडियो में दोनों आरोपियों ने कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का नाम लिया, जिस पर उन्हें लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने और निकाह के लिए पैसों का लालच देने का आरोप है।
पुलिस को मिले वीडियो और आरोपियों के बयान के आधार पर पार्षद अनवर कादरी का नाम एफआईआर में जोड़ा गया है। बताया गया है कि उसने युवकों को एक लड़की को फंसाने के लिए एक लाख रुपए और निकाह कराने पर दो लाख रुपए देने की बात कही थी। पुलिस जल्द ही अनवर को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।
थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर के मुताबिक, आरोपी साहिल शेख और अल्ताफ ने सोशल मीडिया पर फर्जी हिंदू नामों से आईडी बनाकर युवतियों से संपर्क किया था। मोबाइल जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वे ‘अर्जुन’ और ‘राज’ जैसे नामों का इस्तेमाल कर लड़कियों से दोस्ती करते और फिर उन्हें बहलाकर मुलाकात के लिए बुलाते थे। इसके बाद शादी और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता था।
हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित षड्यंत्र है, जिसके तहत हिंदू लड़कियों को सोशल मीडिया के ज़रिए निशाना बनाया जा रहा था। आरोपियों के मोबाइल से कई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बरामद हुए हैं। संगठन ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि यह एक संगठित गिरोह की साजिश हो सकती है। पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है और आगे जल्द ही बड़े खुलासे संभव हैं।
You may also like
-
Suresh Bhadoria … रावतपुरा की तरह इंडेक्स और अमलतास मेडिकल कॉलेज की भी मान्यता होगी निरस्त !
-
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: क्या कैप्टन ने जानबूझकर बंद की फ्यूल सप्लाई? अमेरिकी रिपोर्ट में किए गए दावे से मचा बवाल
-
ओडिशा स्टूडेंट डेथ केस: विपक्ष का ओडिशा बंद, ट्रेन रोकी-हाईवे जाम, सीएम के इस्तीफे की मांग
-
इंदौर ने फिर मारी बाजी: लगातार 8वीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, भोपाल को मिला प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड
-
बेंगलुरु भगदड़ केस: कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में RCB जिम्मेदार, कहा- परेड रद्द करते तो दंगे हो जाते