सिंधिया की ललकार .. क्या सोचकर मेरी इमरती को डबरा में आकर आयटम कहने की हिम्मत की, सबक सिखाऊंगा

इंदौर। आयटम को भाजपा ने चुनाव का मुख्य सांग बना लिया है। ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शिवराज सिंह चौहान तो हर सभा में आधे से ज्यादा वक्त इस मुद्दे पर ही भाषण दे रहे हैं। वे इस मुद्दे के जरिये कमलनाथ को मध्यप्रदेश के बाहर का नेता बताने की भी कोशिश कर रहे हैं।

Related video.. pls like and subscribe..

 

बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी तीखे तेवर देखे। सिंधिया ने डबरा विस के छीमक में मंगलवार को कहा कि कोई परदेशी बाबू मेरी धरती पर आकर आपकी बेटी को बेइज्जत करता है।

क्या सोचकर मेरी इमरती को डबरा में आकर आयटम कहने की हिम्मत की। इतना सुनते ही मंच पर खड़ीं भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी रोने लगीं तो सिंधिया ने उन्हें गले लगा लिया। सिंधिया ने ये भी कहा कि डबरा का चुनाव मैं लड़ रहा हूं

Related story… 

चुनावी शुभ-लाभ …भाजपा का साथ मिलते ही आठ महीने में तुलसी सिलावट की कमाई 80 फीसदी बढ़ी

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *