चिंता -अब इस भीड़ से देश के बड़े हिस्से में संक्रमण की आशंका !
गैर जिम्मेदार दिल्ली की सरकारें
बड़ा सवाल – आखिर अन्य राज्यों के मजदूरों को लॉकडाउन में
घर भेजने की इतनी बेताबी क्यों दिखाई दिल्ली सरकार ने।
क्या ये विदेशी लोग है, अपनी ही जनता से ऐसा सुलूक
ये मजदूर भी देश के ही निवासी क्या कुछ वक्त का इंतज़ाम करने
में भी सक्षम नहीं है हमारी सरकार,? इन्हे ऐसे भेजा गया मानो
दूसरे देश से आये हो। क्या सिर्फ जनता की जिम्मेदारी है
दिल्ली की सरकार का मासूम बयान
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर जब विपक्ष ने सवाल उठाये तो बोले पांच लाख लोगों के रुकने की व्यवस्था है, पर लोग रुक ही नहीं रहे।
बड़ा सवाल –
क्या लोग नहीं रुकेंगे तो सरकारें उन्हें ऐसे ही लॉकडाउन तोड़कर घूमने देगीऔर खुद बसों का इंतज़ाम भी करेगी? आखिर फैसले की जिम्मेदारी किसकी ?
(photo courtesy -indian express)