तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू को बिहार और बिहारियों से
कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई,
शिक्षा, स्वास्थ्य से कोई मतलब नहीं है।
#politicswala report
Bihar Politics-बिहार विधान सभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीती में खूब उठा पटक चल रही है। हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की पार्टी ‘आप सबकी आवाज’ (ASA) का प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में विलय ने बिहार में राजनीतिक हलचल मचा दी है।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस कदम के पीछे छिपे एजेंडे का दावा किया है। यह घटनाक्रम 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों से पहले हुआ है, जिसमें राजनीतिक पुनर्गठन की गति तेज हो गई है।
सीएम नीतीश कुमार के पूर्व करीबी सहयोगी और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने जेडी(यू) से अलग होने के बाद अपनी पार्टी बनाई थी।
तेजस्वी ने कहा- हमें गली देना बिहार सरकार का एजेंडा
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू को बिहार और बिहारियों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई, शिक्षा, स्वास्थ्य से कोई मतलब नहीं है। वे केवल टीवी पर दिन-रात लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को गाली देना जानते हैं। बिहार सरकार में हमारे खिलाफ बयान देने की होड़ चल रही है। हालांकि, रविवार को उन्होंने अपनी पार्टी का विलय राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर द्वारा स्थापित जन सुराज में कर दिया।
इस नए गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने नाम तो नहीं लिया, लेकिन इस बात के पुख्ता संकेत दिए कि इस घटनाक्रम की योजना परदे के पीछे भाजपा ने ही बनाई हो ऐसा हो सकता है।
दो बागियों के साथ आने का खेल
तेजस्वी ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “दोनों ही जेडी(यू) में थे, एक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, दूसरा राष्ट्रीय अध्यक्ष। यह सब कौन करवा रहा है और कैसे हो रहा है, बिहार की जनता सब जानती है।” तेजस्वी ने कहा, “अगर जेडी(यू) के दो बागी एक साथ आ गए हैं, तो सबको समझ में आ गया है कि यह किसका खेल है। हमें ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है। जनता सब देख रही है।”
पांच ठेकेदार चला रहे जदयू
किशोर और सिंह ने आरोप लगाया कि ठेकेदारों ने जेडी(यू) को अपहृत कर लिया है। किशोर ने जेडी(यू) कार्यकर्ताओं से “डूबते जहाज” को छोड़ने का आह्वान किया और दावा किया कि इसे अनुभवी राजनेताओं के बजाय पांच ठेकेदारों द्वारा चलाया जा रहा है। जन सुराज पार्टी के संस्थापक ने आरोप लगाया कि जेडी(यू) और राज्य सरकार में महत्वपूर्ण निर्णय ऐसे ठेकेदारों द्वारा लिए जाते हैं जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है।
You may also like
-
‘दो आदमी पकड़ो, फोटो खिंचाओ और चलते बनो, ऐसा थोड़ी होता है’, मंडी में कंगना पर फूटा महिलाओं का गुस्से
-
MP में प्रमोशन में आरक्षण पर फिर लगा ब्रेक: हाईकोर्ट की सख्ती, नए नियम लागू करने पर रोक
-
‘मैं पाक आर्मी का भरोसेमंद एजेंट था…’, 26/11 मुंबई अटैक के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का कबूलनामा
-
राजा रघुवंशी मर्डर केस: परिजनों ने तेज की नार्को टेस्ट की मांग, शिलॉन्ग-दिल्ली में हायर किए 3 वकील
-
17वें BRICS सम्मेलन में गूंजा पहलगाम हमला, QUAD ने ईरान पर इजराइली हमले की भी निंदा की