आजमगढ़ में अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक, मंच के पास पहुंचा युवक

Share Politics Wala News

#politicswala report

Akhilesh’s security under question-समाजवादी पार्टी के आज़मगढ़ कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई।  एक अज्ञात युवक सुरक्षा घेरा तोड़ते

हुए अखिलेश यादव के मंच की ओर दौड़ा, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर रोककर हिरासत में ले लिया।

घटना उस वक्त हुई जब कार्यक्रम स्थल पर अखिलेश यादव पहुंचे नहीं थे। युवक की मंशा क्या थी, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

पुलिस ने उसे तुरंत कार्यक्रम स्थल से बाहर कर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा

मौके पर मौजूद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से युवक मंच तक नहीं पहुंच सका। हालांकि कुछ ही सेकंड में हुई यह घटना कई सवाल खड़े कर गई। खासकर तब,जब यह एक राजनीतिक कार्यक्रम था और वीआईपी सुरक्षा तैनात थी।

आजमगढ़ में अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक, मंच के पास पहुंचा युवक

जांच जारी, प्रशासन ने दिए निर्देश

पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। उसकी पहचान और उद्देश्य जानने की कोशिश की जा रही है। जिला प्रशासन ने आयोजन स्थलों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

राजनीतिक बयानबाज़ी शुरू

जहां समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं ने इसे गंभीर सुरक्षा चूक और यह आरोप लगाया है कि भाजपा हमारे कार्यक्रम खराब करने के लिए ऐसा करवाती है तो है वहीं सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं का कहना है कि जांच के पहले ऐसे आरोप लगाना सही नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब यह केवल एक सुरक्षा मसला नहीं, बल्कि सियासी बहस का विषय बनता जा रहा है। अब देखना होगा कि जांच में क्या सामने आता है और प्रशासन इससे क्या सबक लेता है।

आजमगढ़ में अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक, मंच के पास पहुंचा युवक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *