दर्शकों ने ब्लॉकबस्टर कहा RAID-2 को

दर्शकों ने ब्लॉकबस्टर कहा RAID-2 को

अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने 2 दिन में कमाए 28 करोड़, बजट का 80% वसूल, दर्शकों ने कहा ब्लॉकबस्टर

Share Politics Wala News

#politicswala report

Raid 2 Box Office Collection- अजय देवगन की फिल्म रेड 2 जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, उसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म हिट नहीं ब्लॉकबस्टर साबित होगी।

रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच की कमाल की डायलॉगबाजी, सिंघम एक्टर की सधी हुई एक्टिंग और छापे की कमाल की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है। साल 2018 की रेड का सेकेंड पार्ट रेड 2 थिएटर्स में 1 मई को रिलीज हो चुका है और आते ही पैसे छापने शुरू कर दिए हैं। अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने 2 दिन में कमाए 28 करोड़, बजट का 80% वसूल, दर्शकों ने कहा ब्लॉकबस्टर

फिल्म के साथ दो बड़ी साउथ फिल्में रेट्रो और हिट द थर्ड केस भी रिलीज हुई हैं जिन्होंने ओपनिंग डे पर बंपर ओपनिंग ली है। इसके बावजूद रेड की न तो ओपनिंग खराब रही और न ही दूसरे दिन का कलेक्शन। फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन से जुड़ा शुरुआती डेटा आ चुका है तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है और कौन से रिकॉर्ड बनाए या फिर तोड़े हैं।

सबको दी मात

तरण आदर्श ने फिल्म की ओपनिंग डे कमाई से जुड़ा ऑफिशियल डेटा अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया है। इसके मुताबिक, रेड 2 ने अजय की पिछली बड़ी रिलीज तानाजी (15.10 करोड़), दृश्यम (15.38 करोड़) और शैतान (15.21 करोड़) के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात देते हुए 19.71 करोड़ रुपये कमाए।

फिल्म की दूसरे दिन की कमाई आज शुक्रवार शाम तक 2.61 करोड़ रुपये हो चुकी है। टोटल कलेक्शन 22.32 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।

बजट और वर्ल्डवाइड कमाई

रेड 2 ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 25.75 करोड़ रुपये कमाए। इसमें आज का अभी तक का कलेक्शन जोड़ दें तो ये 28.36 करोड़ रुपये पहुंचता है। ‘बॉलीवुडशादीज’ के मुताबिक, फिल्म को करीब 40 करोड़ में तैयार किया गया है। यानी फिल्म ने बजट का करीब 80 प्रतिशत निकाल चुकी है। इसे देखकर लग रहा है कि अजय देवगन, विक्की कौशल की छावा के बाद दूसरी ब्लॉकबस्टर देने की तैयारी में दिख रहे हैं।

फिल्म रेड 2 के बारे में

इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार गुप्ता ने किया है। फिल्म में अजय देवगन फिर से अमय पटनायक बनकर आए हैं। उनकी एक्टिंग की तारीफ ज्यादातर रिव्यूवर्स ने की है। न सिर्फ उनकी एक्टिंग की तारीफ बल्कि फिल्म में मौजूद बाकी के एक्टर्स भी अपनी एक्टिंग से धमाल मचाते नजर आए हैं। सौरभ शुक्ला, अमिता स्याल से लेकर केक की असली चेरी तो रितेश देशमुख ले गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *