पुलवामा हमला नहीं, ‘दुर्घटना’ है, बताओ, संख्या पर कौन झूठा कौन-दिग्विजय
बीजेपी ने दिग्विजय से पुछा राजीव की हत्या को हादसा मानेंगे
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एक बयान को लेकर मंगलवार को विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले का उल्लेख ‘दुर्घटना’ के तौर पर किया। इसके जवाब में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता सुरक्षा बलों का मनोबल गिरा रहे हैं। दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने पूछा कि क्या राजीव गांधी की हत्या दुर्घटना थी या आतंकी हमला।
मामले के तूल पकड़ने पर सिंह ने कहा कि इसमें किसी को कोई शक नहीं है कि यह आतंकी हमला था, लेकिन ‘मोदी जी की ट्रोल आर्मी’ मूल प्रश्नों के उत्तर देने से इनकार कर रही है। सिंह ने ट्वीट कर कहा कि हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है व सम्पूर्ण विश्वास है। सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़कर हमारी सुरक्षा करते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा किए गए हवाई हमले के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपकी सरकार के कुछ मंत्री कहते हैं 300 आतंकवादी मारे गए। भाजपा अध्यक्ष कहते हैं 250 मारे हैं, योगी आदित्यनाथ कहते हैं 400 मारे गए और आपके मंत्री एसएस अहलूवालिया कहते हैं एक भी नहीं मरा। आप इस विषय में मौन हैं। देश जानना चाहता है कि इसमें झूठा कौन है। उन्होंने कहा कि मोदी जी सवाल ना सियासत का है ना सत्ता का। सवाल उन बिलखती बहनों का है जिन्होंने अपने भाई खोए हैं सवाल उस मां का है जिसके लाड़ले की शाहदत हुई है और सवाल उस वीरांगना का है जिसने अपना पति खोया है। इनके सवालों का जवाब आप कब देंगे?