मायावती ने ट्वीट कर दिया जवाब – पहले अपने गिरेबान में झांके राहुल

Share Politics Wala News

#politicswala report

लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती की जुबानी जंग जग जाहिर है। हाल ही में मायावती ने अपनी x पोस्ट के जरिये राहुल गाँधी पर पलटवार किया है। मायावती ने अपनी पोस्ट में लिखा है पहले वे अपने गिरेबान में झांकें।

मायावती ने लिखा, “यह आम चर्चा है कि इस बार कांग्रेस ने भाजपा की बी टीम के रूप में दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा, जिसकी वजह से भाजपा यहां सत्ता में आई है। अन्यथा, इस चुनाव में कांग्रेस की हालत इतनी खराब नहीं होती कि यह पार्टी अपने अधिकांश उम्मीदवारों की जमानत भी नहीं बचा पाती।

सपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। अन्य पोस्ट में भाजपा को सुझाव दिया कि दिल्ली में बनी नई भाजपा सरकार के सामने चुनाव में किए गए अपने तमाम वादों को समय से पूरा करने की चुनौती है, वरना आगे चलकर इस पार्टी का भी हाल कहीं कांग्रेस जैसा बुरा ना हो जाए।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में दलित छात्रों के एक समूह से बातचीत में कहा था कि उन्हें पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीजेपी विरोधी इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होने से निराशा हुई थी।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि अगर मायावती इंडिया ब्लॉक से दूर नहीं रहतीं तो भाजपा 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाती।

बीएसपी प्रमुख मायावती के बयान पर यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “कांग्रेस और सपा दोनों ही बीजेपी की बी टीम हैं। समय-समय पर दोनों ही बीजेपी की मदद करती हैं। कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की मदद की। जब कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीएसपी से हाथ मिलाने की कोशिश की तो सपा ने इसका विरोध किया। कांग्रेस को दिल्ली चुनाव के दौरान अकेले लड़ने के बजाय समझौता करना चाहिए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *