-बढ़ते अपराध पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमित शाह को घेरा
नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को राज्य में बढ़ती स्नैचिंग की घटनाओं को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना साधा।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘देश के गृहमंत्रीजी ‘गहने लादकर निकलने’ वाला जुमला देते हैं, लेकिन ये तो उप्र की महिलाओं को ही पता है कि उन्हें रोज किस तरह की चीजों से जूझना पड़ता है।
इसलिए ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ जरूरी है, ताकि राजनीति में व सुरक्षा से जुड़ी नीतियां बनाने में महिलाओं की भागीदारी बढ़े।’
उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक समाचार की रिपोर्ट को भी लगाया, जिसमें उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हाल ही में हुई अपराध की घटनाओं की सूचना दी गई थी।
बता दें कि पिछले महीने लखनऊ में शाह ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति की तारीफ की थी और कहा था कि आज 16 साल की लड़की भी रात के 12 बजे आभूषण पहनकर घूम सकती है और अपनी सुरक्षा के लिए डरने की जरूरत नहीं है।
उत्तरप्रदेश विधान सभा की 403 सीटों पर 2022 की शुरुआत में चुनाव होना है। 2017 के चुनावों में भाजपा ने 39.67 फीसदी वोट शेयर के साथ 312 सीटें जीती थीं।
इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनावों में एक मजबूत चुनावी प्रदर्शन देखने को मिला जब भाजपा ने राज्य के 80 संसदीय क्षेत्रों में से 62 पर जीत हासिल की।
You may also like
-
1000 करोड़ घोटाला: कांग्रेस ने फूंका संपतिया उइके का पुतला, मंत्री से इस्तीफा और CBI जांच की मांग
-
MP BJP को मिल गया नया प्रदेशाध्यक्ष: जानें कौन है संघ के करीबी और CM मोहन की पंसद बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल?
-
टेक ऑफ के बाद आ गया था 900 फिट नीचे, AI का एक और प्लेन क्रैश होने से बचा
-
महर्षि व्यास से एआई तक गुरु का बदलता परिदृश्य
-
नितीश कुमार और नरेंद्र मोदी की साथ वाली तस्वीर ने बिहार की राजनीति में ला दिया नया मोड़