नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट एक बार फिर अपनी बयानबाजी के लिए सुर्खियों में हैं।
कंगना रनोट ने एक कार्यक्रम के दौरान आजादी को लेकर बयान दिया, जिस पर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने उन पर निशाना साधा है।
वरुण गांधी ने कंगना रनोट पर स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि कंगना की सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह।
दरअसल, कंगना ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में बयान दिया कि 1947 में मिली आजादी भीख थी, देश को असली आजादी तो साल 2014 में मिली है।A
वरुण गांधी ने एक टीवी न्यूज चैनल कार्यक्रम के दौरान रनोट की टिप्पणी की एक छोटी क्लिप भी ट्विटर पर पोस्ट की है, जिसमें कंगना को हिंदी में यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘वह स्वतंत्रता नहीं थी, बल्कि भीख’ (भिक्षा) थी, और स्वतंत्रता 2014 में आई थी।’
इसके साथ ही भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘महात्मा गांधी के बलिदान का कभी अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब मंगल पांडे, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का तिरस्कार। क्या मैं इस सोच को पागलपन या देशद्रोह कहूं?’
बता दें कि कंगना रनोट जिन्हें हाल ही में पद्मश्री से सम्मानित किया गया है, जाहिर तौर पर वह अपने बयान में 2014 में भाजपा के सत्ता में आने का जिक्र कर रही थीं।
कंगना रनोट का यह बयान एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। कई बड़े नेता कंगना के इस बयान पर आपत्ति दर्ज करा रहे हैं।
You may also like
-
Bihar Election 2025: NDA के सभी 243 उम्मीदवार घोषित, महागठबंधन में अभी भी सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची
-
गुजरात में नई कैबिनेट की शपथ: हर्ष संघवी बने डिप्टी सीएम, 26 मंत्रियों में रिवाबा जडेजा समेत 19 नए चेहरे
-
इंदौर किन्नर विवाद: गद्दी-संपत्ति को लेकर दो गुटों में दरार, पहले भी दर्ज हुआ था दुष्कर्म-धमकी का केस
-
बिहार चुनाव के बीच गुजरात में सियासी उठा-पटक: सभी 16 मंत्रियों का इस्तीफा, BJP ने क्यों दोहराया 2021 वाला फॉर्मूला?
-
बिहार का चुनाव… मंडल के सामाजिक न्याय का पहिया अब किस तरफ़ घूमेगा?