टीवी एंकरिंग में करियर और संभावना पर वेबिनार में करिश्मा सचदेव ने छात्रों को न्यूज़रूम की जरूरतों और चुनौतियों को विस्तार से बताया
भोपाल। मानसरोवर ग्लोबल युनिवर्सिटी में टीवी एंकरिंग में करियर की संभावना विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया। वेबिनार में जानी मानी न्यूज़ एंकर करिश्मा सचदेव ने न्यूज़ एंकरिंग की बारीकियां समझाई। साथ ही न्यूज़रूम की चुनौतियां, इसकी गतिशीलता और भविष्य के अवसरों पर भी विस्तार से बताया।
सचदेव ने मीडिया की बदलती दुनिया पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एंकर बनने के लिए आपको खूब पढ़ना होगा, मुद्दों की बारीकी से समझ होना जरुरी है। एंकर एक तरह से रिपोर्टर की ही भूमिका निभाता है। वेबिनार का शुभारम्भ करते हुए युनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अरुण कुमार पांडेय अतिथि करिश्मा सचदेव का परिचय दिया।
डॉ. पांडेय ने कहा कि करिश्मा सचदेव ने टीवी एंकरिंग की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है। निश्चित ही उनका मार्गदर्शन छात्रों को नई दिशा प्रदान करेगा। युनिवर्सिटी के प्रो. गौरव तिवारी ने कहा कि टीवी एंकर की भूमिका बेहद गंभीर हैं, वे मुद्दों को आम आदमी तकपहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।
मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सुधा कुमार ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहता है कि हमारे छात्र पूरी तरह से तैयार होकर यहाँ से निकले। हम उन्हें मीडिया की हर विधा से परिचित कराने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
You may also like
-
संसद में समोसा: BJP सांसद रवि किशन बोले- कहीं छोटा-कहीं बड़ा समोसा, दाम भी रहते हैं अलग-अलग
-
फिर धोखा दे गए ‘फ्रेंड डोनाल्ड ट्रंप’: दुश्मन देश के साथ मिलाया हाथ, भारतीय कंपनियों पर बैन और 25 % टैरिफ
-
टैरिफ वॉर: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की इकॉनमी को बताया डेड, राहुल गांधी बोले- फैक्ट है, दुनिया जानती है
-
मालेगांव ब्लास्ट केस: पूर्व सासंद साध्वी प्रज्ञा समेत 7 आरोपी बरी, 2008 का वो धमाका जिसने देश को झकझोर दिया था
-
All Top AI Platforms in One App: First Month Free