PM Modi Varanasi Visit

PM Modi Varanasi Visit

काशी में मोदी: बेटियों के सिंदूर का बदला पूरा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता बाबा विश्वनाथ को समर्पित

Share Politics Wala News

 

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (काशी) के दौरे पर पहुंचे।

यह उनके तीसरे कार्यकाल का तीसरा और प्रधानमंत्री बनने के बाद कुल 51वां दौरा था।

इस अवसर पर उन्होंने 2,200 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के तहत देशभर के 9.70 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपये सीधे उनके खातों में ट्रांसफर किए।

पीेम मोदी ने काशी में दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण वितरित किए।

उन्होंने मंच पर विशेष रूप से दृष्टिबाधित छात्रा बबली को खुद चश्मा पहनाया, आशीर्वाद दिया और बातचीत की।

इसके अलावा दिव्यांग क्रिकेटर संतोष कुमार पांडे को स्पोर्ट्स व्हीलचेयर दी और उनका उत्साह बढ़ाया।

पाताल में भी नहीं बचेगा भारत पर हमला करने वाला

काशी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया।

उन्होंने कहा, जब 22 अप्रैल को हमला हुआ और 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई, तब मेरा हृदय बहुत पीड़ा में था।

मैंने बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का वचन दिया था और वह वचन महादेव की कृपा से पूरा हो गया।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को मैं बाबा विश्वनाथ के चरणों में समर्पित करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा, यह नया भारत है, जो भोलेनाथ को पूजता है और जरूरत पड़ने पर कालभैरव भी बनता है।

प्रधानमंत्री ने कड़े शब्दों में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, अगर भारत पर दोबारा हमला किया गया तो हम पाताल में भी जाकर दुश्मनों को खत्म कर देंगे।

आज भारत की ब्रह्मोस मिसाइलें, एयर डिफेंस सिस्टम और ड्रोन दुश्मनों में खौफ पैदा कर रहे हैं। पाकिस्तान के कई एयरबेस आज ICU में हैं।

उन्होंने बताया कि यूपी में भी ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण शुरू हो चुका है और आने वाले समय में उत्तर प्रदेश देश की सैन्य ताकत का केंद्र बनेगा।

किसान सम्मान निधि,लखपति दीदी, स्वदेशी अपील

प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करते हुए बताया कि अब तक करीब पौने चार लाख करोड़ रुपए सीधे किसानों के खातों में डाले जा चुके हैं।

इसमें उत्तर प्रदेश के किसानों को करीब ढाई लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

उन्होंने कहा, पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर घोषणाएं होती थीं, लेकिन पूरा कुछ नहीं होता था। हमारी सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती है।

पीएम ने बताया कि ‘धनधान्य योजना’ के तहत सरकार 24,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह योजना उन जिलों पर फोकस करेगी जहां के किसान पिछड़े हैं।

साथ ही सरकार ने लाखों गोदाम बनवाने, सिंचाई योजनाओं और बीज से बाजार तक किसानों की मदद के लिए कई प्रयास किए हैं।

प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में चल रहे “लखपति दीदी” अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक डेढ़ करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं और लक्ष्य तीन करोड़ का है।

उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को कृषि क्षेत्र में जोड़कर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम कर रही है।

साथ ही पीएम मोदी ने देशवासियों से ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को अपनाने की अपील की।

उन्होंने कहा, हम उन चीजों को खरीदेंगे जिसे बनाने में किसी भारतीय का पसीना बहा हो। दुकानदार भाई केवल स्वदेशी माल बेचने का संकल्प लें, यही देश की सच्ची सेवा होगी।

कांग्रेस और सपा पर मोदी का तीखा हमला

पीएम मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस-सपा के नेता आज आतंकियों के मारे जाने पर दुखी हैं।

जब ये लोग सत्ता में थे, तब आतंकवादियों के केस वापस लेते थे।

ये वही लोग हैं जो आज भारत की ताकत को पचा नहीं पा रहे।

जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को ‘तमाशा’ कहा, उन्होंने देश की सेना के पराक्रम का अपमान किया है।

पीएम ने कांग्रेस और सपा पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ अफवाहें फैलाते हैं।

उन्होंने कहा, हम 20वीं किस्त तक पहुंच गए हैं। यह उनकी झूठी राजनीति का प्रमाण है।

जब हमने 2019 में किसान सम्मान निधि योजना शुरू की तो कांग्रेस-सपा ने कहा था कि यह चुनाव के बाद बंद हो जाएगी।

वहीं, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया और कहा, पीएम मोदी का सावन महीने में काशी आगमन ऐतिहासिक है।

पहलगाम के आतंकियों को मिट्टी में मिलाकर दुश्मन के घर में घुसकर बदला लेने वाला यह नया भारत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *