जम्मू के डोडा में सेना की गाड़ी 400 फीट गहरी खाई में गिरी, 10 जवान शहीद, 11 घायल, गाड़ी में 21 जवान थे मौजूद!

Share Politics Wala News

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के 10 जवानों की जान चली गई, जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब सेना की एक गाड़ी डोडा से ऊपरी पोस्ट की ओर जा रही थी और भद्रवाह–चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप के पास अचानक चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया। इसके बाद गाड़ी करीब 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में कुल 21 जवान सवार थे।

सेना के अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना बेहद दुर्गम इलाके में हुई, जिससे राहत और बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। हादसे की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद से उन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन सभी को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह गाड़ी नियमित मूवमेंट के तहत जवानों को ऊपरी पोस्ट तक ले जा रही थी। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि सड़क संकरी होने और तीखे मोड़ के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। हालांकि, हादसे के वास्तविक कारणों की पुष्टि विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगी। सेना ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें- इंदौर के पलासिया क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस के जवान पर अभद्रता के आरोप, मानवाधिकार संगठन ने पुलिस आयुक्त से की शिकायत

इस हादसे पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि डोडा में हुए इस हादसे से वह अत्यंत दुखी हैं और इस कठिन घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। उपराज्यपाल ने घायलों को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए सड़क हादसे की खबर से मन अत्यंत व्यथित है। उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि घायल सैनिकों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मिले।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि देश ने अपने बहादुर सपूतों को खोया है। उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्यों में तेजी से की गई कार्रवाई की सराहना भी की।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने हादसे को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि सेना के वाहन के खाई में गिरने से जवानों की शहादत का समाचार हृदय विदारक है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। वहीं, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी डोडा से आई इस दुखद खबर पर शोक जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना बेहद पीड़ादायक है। उन्होंने बताया कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता दी जा रही है और देश अपने वीर जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार निजी स्टील प्लांट में हुआ भीषण ब्लास्ट, 6 मजदूरों की मौत!

इस हादसे ने एक बार फिर पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में सैन्य आवाजाही के दौरान सुरक्षा चुनौतियों को उजागर कर दिया है। पूरे देश में इस घटना को लेकर शोक का माहौल है और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *