#politicswala report
Indore Dream Olympic academy: ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान पर लगे रेप, ब्लैकमेल और छेड़छाड़ के गंभीर आरोपों से इंदौर सहम गया है। महिला वकील और एक आदिवासी महिला ने अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज कराई है। एक छात्र की शिकायत पर मोहसिन को गिरफ्तार कर झेल भेज दिया गया था। अब और शिकायतें सामने आ रही हैं।
अब कोच मोहसिन खिलाफ एक वकील और एक आदिवासी महिला ने भी शिकायत दर्ज कराई है। मोहसिन पर तीन FIR दर्ज- रेप के बाद नॉनवेज खिलाया और कलावा निकलवा लिया
वकील ने कोच पर रेप और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं दूसरी महिला ने छेड़छाड़ और जातिसूचक गालियों की शिकायत की है। दोनों पीड़िताएं गुरुवार को थाने पहुंचीं और अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहसिन पर तीन FIR दर्ज- रेप के बाद नॉनवेज खिलाया और कलावा निकलवा लिया
महिला वकील के साथ कोच ने कई बार किया बलात्कार
पहली पीड़िता, जो पेशे से वकील है और एलएलएम की पढ़ाई कर रही है, उसने बताया कि वह फरवरी 2021 में शूटिंग सीखने के लिए ड्रीम ओलंपिक एकेडमी गई थी, जहां मोहसिन खान उसका कोच था।
जुलाई 2022 में एक दिन कोच ने उसे फ्लैट पर बुलाया और जबरन बलात्कार किया।
विरोध करने पर धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो उसकी बदनामी होगी और कोई उससे शादी नहीं करेगा।
कोच ने फरवरी 2022 से दिसंबर 2023 के बीच कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
शादी के बाद भी मोहसिन उसे ब्लैकमेल करता रहा। अप्रैल 2025 में जब वह इंदौर वापस आई, तो आरोपी ने फिर से धमकी देकर रेप किया और कहा कि उसकी बात नहीं मानी तो फोटो और वीडियो वायरल कर देगा।
इस दौरान उसने पीड़िता को जबरन नॉनवेज खिलाया और कलावा उतरवा लिया।
You may also like
-
आज एक गिलास पानी मय्यसर नहीं और बातें 2047 के हिंदुत्व/हिंदुस्तान की
-
ममता ने अमित शाह को बताया ‘डकैत’, ईडी पर चोरी का केस
-
तेलंगाना .. के. कविता ने बनाई नई पार्टी, केसीआर की विरासत और हरीश राव को देंगी सीधी चुनौती
-
मां का जन्मदिन मनाने राबड़ी आवास पहुंचे तेजप्रताप, 7 महीने पहले हुए थे पार्टी परिवार से बेदखल
-
BJP मिशन 2026- Tamil Nadu में 4 जनवरी को Amit Shah का दौरा छेड़ेगा नए राजनीतिक तार
