#politicswala report
विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन सदन में उठे कई मुद्दे
-विधानसभा में सरकार को घेरते दिखे उमंग सिंघार
-सिरोंज विधायक ने वेतन पेंशन लेने से किया इंकार
-आलोट विधायक के मुद्दे पर चर्चा की मांग
MP budget session final day- भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। उन्होंने कहा सरकार जनता के मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती है। युवाओं को नौकरियां, पीएससी छात्रों की बात हो या किसानों को खाद-कर्ज की बात हो। सरकार के पास इन मुद्दों पर बोलने को जवाब नहीं है। सत्ता में बैठे लोग नहीं चाहते कि आम जनता के मुद्दों पर बात हो। सरकार कर्ज ले रही है, घी पी रही है। बड़े-बड़े इवेंट करा रही है लेकिन आम जनता के लिए पैसे नहीं है।
आलोट से बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय को पार्टी के शो-कॉज नोटिस पर सिंघार बोले- ये उनका इंटरनल मामला है। लेकिन कोई विधायक विधानसभा में बात उठा रहा है तो तत्काल किसानों की बात सुनना चाहिए। उज्जैन में किसानों को बाजार रेट से मुआवजा मिलना चाहिए।
वेतन- पेंशन नहीं लेंगे
शुक्रवार को विधानसभा में नगरीय विकास विभाग और राज्य विधानमंडल की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा था कि वे विधायक के रूप में विधानसभा से वेतन नहीं लेंगे। आज वे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को इस संबंध में पत्र सौंप सकते हैं कि उनके खाते में विधानसभा से वेतन न भेजा जाए। साथ ही, भविष्य में वे पेंशन लेने के भी इच्छुक नहीं हैं।
मालवीय का भी उठा मुद्दा
कांग्रेस विधायक सोहनलाल बाल्मीक ने भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय को सदन में दिए गए वक्तव्य पर बीजेपी की ओर से नोटिस दिए जाने का मामला उठाया। इस पर चर्चा की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रश्नकाल के बाद इस पर चर्चा की बात कही।
आदिवासी वेशभूषा में आए
धर्मपुरी से बीजेपी विधायक कालू सिंह ठाकुर पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा- मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि विधानसभा का सत्र जितने दिनों के लिए बुलाया गया था, उतने दिन चला। इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष ने जनता से जुड़े प्रश्न उठाए।
You may also like
-
जहाज गिरने की रिपोर्ट .. ईंधन के स्विच किसने बंद किये ? पायलट या मशीन
-
BJP MLA… हिंदुओं के वोट से बना विधायक, गोल टोपी और दाढ़ी वाले ‘हरे सांप’ दूर रहें
-
शहडोल में घोटालों की बहार: 14 किलो ड्राई फ्रूट्स, 6 लीटर दूध और 100 रसगुल्ले डकार गए पेटू अफसर
-
कन्नड़ अनिवार्य करने पर केंद्र-राज्य सरकार को नोटिस जारी, कर्नाटक HC ने तीन हफ्ते में मांगा जवाब
-
EC पर फिर बरसे राहुल: बिहार में वोट चुराने की साजिश, इलेक्शन कमीशन भाजपा का काम कर रहा