#politicswala report
Pm in kanpur visit-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में 47,574 करोड़ रुपये की लागत वाली 15 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
अपने संबोधन के शुरूआत में मोदी ने कहा कि यह विकास कार्यक्रम 24 अप्रैल को होना था, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण मुझे अपना कानपुर दौरा रद्द करना पड़ा।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं फिर कहना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वो किसी धोखे में न रहे। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। PM in Kanpur- कानपुर में दी 47 करोड़ रुपये की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय के मंच से 47,574 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने कानपुर में नयागंज स्टेशन से मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें वंचित वर्ग के बच्चे पहली यात्रा के साक्षी बने।
प्रधानमंत्री ने भारत माता की जय उद्घोष के साथ संबोधन शुरू किया।
तभी भीड़ में शामिल बच्ची के हाथों में पेंटिंग देख मंगवाया। बोले, पता लिख देना, मैं चिट्ठी लिखूंगा।
कहा, आज कानपुर का बड़ा जोरों पर है।
आतंक के खिलाफ तीन सूत्र
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र स्पष्ट रूप से तय किए हैं –
1- भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा, उसका समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी।
2- भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा।
3- आतंक के आका और आतंक की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का राज्य और गैर राज्य एक्टर का खेल अब चलने वाला नहीं है। अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं कि दुश्मन कहीं भी हो, होंक दिया जाएगा।
दुनिया ने देखी मेक इन इंडिया की ताकत
मोदी ने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है।
भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है। जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए।
ये ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है।
एक समय था, जब भारत सैन्य जरूरतों के लिए, अपनी रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था।
हमने उन हालातों को बदलने को शुरुआत की। भारत अपनी रक्षा जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर हो, ये हमारी अर्थव्यवस्था के लिए तो जरुरी है ही।
ये देश के आत्मसम्मान के लिए भी उतना ही जरुरी है। इसलिए हमने देश को उस निर्भरता से आजादी दिलाने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया।
You may also like
-
साक्षात्कार … मैं सिर्फ अखिलेश से मिलूंगा….. जब मेरी पत्नी ईद पर अकेली रो रही थी, तो क्या कोई भी आया ?’
-
#BiharElection… औरतों के नाम खूब कटे, नीतीश की चिंता बढ़ी
-
सपा में फिर एकजुटता का संदेश: जेल से छूटने के बाद आजम खान-अखिलेश यादव की पहली मुलाकात
-
UN में भारत ने बंद की पाक की बोलती: कहा- जिनकी सेना 4 लाख महिलाओं से दुष्कर्म करे, उन्हें दूसरों को सिखाने का हक नहीं
-
रायबरेली मॉब लिंचिंग: राहुल गांधी बोले- यह एक इंसान की नहीं बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या