इंदौर। अदालत में ओबीसी आरक्षण के मामले में याचिका लगी हुई है। इधर दोनों ही राजनीतिक दल नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। भाजपा अभी इसमें आगे है। पार्टी में लगातार बैठकों के दौर चल रहे हैं। अलग -अलग समितियां गठित की जा रही है। भाजपा ने जिला प्रभारी भी घोषित कर दिए हैं।
भोपाल में ही तीन बैठकें बुलाई गई। इसमें पहली बैठक नगरीय निकाय संचालन समिति हुई। दूसरी पंचायत चुनाव संचालन समिति और फिर नगरीय निकाय प्रबंध समिति की बैठक हुई।
बैठक में हुई चर्चा के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने जिला प्रभारी घोषित कर दिए। सबसे अनुभवी नेताओं को मोर्चा पर तैनात किया है। इसमें पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता गुना, अशोकनगर का प्रभारी बनाया है।इसी तरह, जोधा सिंह अटवाल को सीहोर, भोपाल नगर, भोपाल ग्रामीण का, देवेन्द्र वर्मा को धार, बुरहानपुर, इंदौर नगर, इंदौर ग्रामीण और सुरजीत सिंह चौहान को ग्वालियर नगर, ग्वालियर ग्रामीण, विदिशा का और स्वाति गोडबोले को जबलपुर ग्रामीण, कटनी, शहडोल का प्रभारी बनाया है।
भाजपा की कोशिश है कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों के चयन का काम का ढांचा तैयार हो जाए l जिससे उम्मीदवारों को प्रचार का मौका मिले।
हर जिले में जातीय समीकरण व क्षेत्रीय मुद्दों पर तैयार रिपोर्ट के आधार पर चेहरों का चयन किया जाएगा। इस बार पिछड़ा आरक्षण शून्य होने के कारण, पार्टी ने पिछड़ा वर्ग को 27 % से अधिक सीटें देने की घोषणा कर दी है। ऐसे में ओबीसी वर्ग ऐसे युवा चेहरे जिनका जमीनी स्तर पर पब्लिक कनेक्ट है, उनको प्राथमिकता दी जा सकती है।
जिलावार ये हैं प्रभारी
शरदेन्दु तिवारी को शिवपुरी, श्योपुर का। समीक्षा गुप्ता को भिण्ड, मुरैना, दतिया का। अलकेश आर्य को होशंगाबाद, हरदा, रायसेन का। प्रदीप लारिया को दमोह, टीकमगढ, छतरपुर का। प्रभात साहू को सागर, पन्ना, बालाघाट। शेषराव यादव नरसिंहपुर को बैतूल, जबलपुर। वीरेन्द्र गुप्ता को सतना, सीधी। सोनू गेहलोत को रतलाम, मंदसौर, उज्जैन ग्रामीण। शैलेन्द्र डागा को नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर। मीना जोनवाल काे देवास, शाजापुर, आगर। अतुल पटेल को खण्डवा, खरगोन, बड़वानी। जयसिंह मरावी को अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी। रमेश रंगलानी को छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला। शशांक श्रीवास्तव को उज्जैन नगर, रीवा, राजगढ, जितेन्द्र सिंह चौहान सिंगरौली व विनोद यादव को निवाडी का प्रभारी बनाया गया है।