इंदौर की Dream Olympic Academy सपनों की नहीं, शोषण की फैक्ट्री
#politicswala report
Indore Dream Olympic Academy- इंदौर की ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में छात्रा के साथ छेड़छाड़ और धमकी के आरोप में कोच मोहसिन खान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। छात्रा का कहना है कि मोहसिन ने करियर बर्बाद करने की धमकी दी। शूटिंग एकेडमी के नाम पर 100 से ज्यादा लड़कियों का शोषण करने वाला मोहसिन खान गिरफ्तार
इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में स्थित ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान के खिलाफ एक छात्रा ने छेड़छाड़ और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा का आरोप है कि कोच सिर्फ उसके साथ ही नहीं, बल्कि कई अन्य छात्राओं के साथ भी इसी तरह की हरकतें कर चुका है।
मंगलवार रात हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ छात्रा थाने पहुंची, जहां उसकी शिकायत पर पुलिस ने मोहसिन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया।
आरोपी सिल्वर ऑक्स कॉलोनी का रहने वाला है और उसका भाई राऊ क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल में भी शूटिंग कोच है।
-प्रैक्टिस चाहिए तो जैसे कहूं वैसे करना पड़ेगा यही था उस शैतान का नियम
-भोपाल में हिंदू लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बनाकर उनसे दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का बहुचर्चित मामला अभी थमा भी नहीं था कि कल इंदौर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आ गया।
-शूटिंग एकेडमी के डायरेक्टर के मोबाइल में 100 से ज्यादा युवतियों से चेटिंग, करीब 10 युवतियों के वीडियो, जिनमें से कुछ आपत्तिजनक हालत में भी मिले हैं।
-हालांकि अभी इस मामले में एक आरोपी ही गिरफ्त में आया है, लेकिन हिंदू संगठन को शंका है कि उसके दो भाई, जो कि स्कूलों में शूटिंग के कोच हैं वो और एक दोस्त भी कहीं न कहीं इस पूरे खेल में शामिल हो सकता है।
-इन सभी के मोबाइलों की जांच हो तो भोपाल से बड़ा लव जिहाद कांड सामने आ सकता है।
-उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह के अंत में भोपाल में संगठित लव जिहाद का मामला सामने आया था
करियर बर्बाद करने के नाम पर गन्दी हरकतें
छात्रा ने अपने बयान में बताया कि वह 2021 से नवंबर 2023 तक मोहसिन की एकेडमी में शूटिंग की ट्रेनिंग लेती थी। प्रतिदिन सुबह 12 से शाम 6 बजे तक वह वहीं प्रैक्टिस करती थी। छात्रा के अनुसार, रायफल पकड़ने के बहाने कोच मोहसिन उसे गलत तरीके से छूता था। जब छात्रा ने उसका विरोध किया और धक्का-मुक्की कर उसे रोका, तो मोहसिन गुस्से में चिल्लाने लगा और धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो उसका करियर बर्बाद कर देगा। इस घटना के बाद छात्रा डर के कारण एकेडमी जाना छोड़ चुकी थी।
मां के साहस से हुआ खुलासा
छात्रा ने आगे बताया कि कुछ समय बाद उसकी मां ने जब यह पूछा कि वह एकेडमी क्यों नहीं जा रही, तब उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। चूंकि छात्रा के पिता साथ में नहीं रहते और सामाजिक बदनामी का डर था, इसलिए पहले एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई। बाद में जब पता चला कि मोहसिन का चरित्र पहले से ही संदिग्ध है और वह अन्य छात्राओं के साथ भी इसी प्रकार की हरकतें कर रहा है, तब छात्रा ने अपने रिश्तेदारों को बताया और मंगलवार को हिंदूवादी संगठन के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस ने बुधवार को मोहसिन खान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस जांच में उसके मोबाइल से कई अश्लील वीडियो भी बरामद हुए हैं, जिनमें वह अन्य छात्राओं के साथ भी आपत्तिजनक हरकतें करता दिख रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यदि आगे और पीड़ित छात्राएं सामने आती हैं तो मामले की जांच और व्यापक स्तर पर की जाएगी। फिलहाल आरोपी को गंभीर धाराओं में जेल भेजा गया है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।
You may also like
-
भाजपा की ‘गटर’ कैबिनेट… शाह अकेले नहीं, कतार लंबी है
-
वक्फ कानून पर SC में सुनवाई, सिब्बल बोले- 200 साल बाद सरकार कब्रिस्तान की जमीन भी छीन सकती है?
-
जयपुर की ग्लैमरस महिला किसान ने की रैंप वॉक, कोटा की मॉडल श्रुति के हौसले बुलंद
-
Y+ कैटेगरी के बाद भी सलमान की सुरक्षा में सेंध, गैलेक्सी अपार्टमेंट जबरन घुस रहा शख्स गिरफ्तार
-
बिहार में 50 हजार करोड़ की 430 योजनाएं, सीएम नीतीश देंगे सौगात