ऐश्वर्या रॉय को सामने देखकर मंत्री पटवारी ऐसा कुछ बोल गए की ऐश्वर्या भी शरमा गईं , देखे वीडियो
Top Banner प्रदेश

ऐश्वर्या रॉय को सामने देखकर मंत्री पटवारी ऐसा कुछ बोल गए की ऐश्वर्या भी शरमा गईं , देखे वीडियो

]
इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस की भविष्य की उम्मीद बने जीतू पटवारी आजकल खूब सक्रिय हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार में वे मंत्री हैं। खेल मंत्री पटवारी भाषणों से चर्चा में बने रहना जानते हैं। दो दिन पहले उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहेंगे तो मैं कही से भी कूद जाऊंगा। शुक्रवार को इंदौर में एक कार्यक्रम में पटवारी फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय के साथ मंच पर थे। ऐश्वर्या को देखकर पटवारी ने जो कहा उससे हाल तो ठहाकों से गूंजा ही ऐश्वर्य भी उनकी खूबसूरती पर कहे गए इन शब्दों को कभी नहीं भूलेंगी।
देखे वीडियो-

एक SAGE विश्वविद्यालय के आयोजन में मंत्री जीतू पटवारी विशेष रूप से आमंत्रित थे। उन्होंने कहा ये मेरी विधानसभा है। ऐश्वर्या रॉय बच्चन का मैं स्वागत करता हूँ। हम सब एक से हैं पर ऐश्वर्या हमसे अलग है. वे 25 साल पहले मिस वर्ल्ड बनी थी आज भी वैसी ही हैं। मैं इनकी खूबसूरती की तारीफ करता हूँ। पच्चीस साल में न जाने कितने लोग बूढ़े हो गए पर ऐश्वर्या जी वैसी ही हैं। ये खूबसूरती सिर्फ चेहरे या ऊपरी नहीं हैं. ये खूबसूरत हैं. क्यूंकि इनका मन विचार खूबसूरत हैं। इनके अपने एथिक्स हैं. मंत्री के इस बयान की खूब चर्चा रही।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video

X