हार्दिक ज्ञान-न पद की लालसा न सम्मान की, देश सेवा के लिए केसरिया ओढ़ रहा हूं
Top Banner देश

हार्दिक ज्ञान-न पद की लालसा न सम्मान की, देश सेवा के लिए केसरिया ओढ़ रहा हूं

 

भाजपा में उसी को पद और सम्मान मिलता है जो अमित शाह के पैरों की जूती बनकर रहता है, जैसे बयान देने वाले हार्दिक पटेल आज खुद भाजपा में शामिल हो गए।

#politicswala Report

भाजपा में उसी को पद और सम्मान मिलता है जो अमित शाह के पैरों की जूती बनकर रहता है,ये बयान हार्दिक पटेल ने भाजपा को लेकर दिया था। आज हार्दिक खुद भाजपा में शामिल हो गए। बोले-पद का कोई लालच नहीं।

जबकि कांग्रेस छोड़ते वक्त उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में पद और सम्मान नहीं। आखिर मामला किधर जा रहा है।

भाजपा में शामिल होने से पहले हार्दिक ने घर में पूजा की फिर रोड शो निकाला। ठीक 12.39 के शुभ मुहूर्त में उन्होंने केसरिया ओढ़ लिया।

 

इसके बाद मीडिया से उन्होंने कहा – मैं भाजपा में शामिल नहीं हुआ हूं, बल्कि ये मेरी घर वापसी हुई है।

भाजपा दफ्तर पहुंचने से पहले उन्होंने एक ट्वीट किया- राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ।

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।

पूर्व कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहा- आज तक मैंने पद के लालच में कहीं भी किसी भी प्रकार की मांग नहीं रखी। कांग्रेस को भी मैंने काम मांगते हुए छोड़ा और भाजपा में भी मैं काम करने की परिभाषा के साथ जुड़ रहा हूं।

स्थान की चिंता कमजोर लोग करते हैं। मजबूत लोग कभी भी स्थान की चिंता नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हर 10 दिन में एक कार्यक्रम करेंगे जिसमें कांग्रेस पार्टी से नाराज विधायकों, जिला पंचायत या तहसील पंचायत के सदस्यों, नगर निगम के सदस्यों को जोड़ेंगे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video

X