दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में हार के साथ ही पिछले दो साल में बीजेपी ने सातवां राज्य गंवाया। लगातार आक्रमकता से चुनाव लड़ रही बीजेपी के लिए बड़े झटके है। वे लगातार सातवा राज्य हार गए। दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है।
इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव में 45 से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक आए रुझानों के अनुसार भाजपा मात्र 12 सीटों पर आगे चल रही है।
इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी लगातार सातवें राज्य में सरकार नहीं बनाती दिख रही है। साल 2017 के दिसंबर महीने में बीजेपी अपने सहयोगी दलों के
साथ बेहतर स्थिति में थी। तब भाजपा तथा उसके सहयोगी दलों के पास कुल 19 राज्य थे, लेकिन अभी भाजपा तथा उसके सहयोगी दलों के पास 16 राज्य हैं.
वहीं पिछले एक साल में भाजपा ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में सत्ता गंवा दी। इन तीनों राज्यों में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को हराकर सरकार बनाई। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भाजपा-टीडीपी गठबंधन की सरकार थी, लेकिन मार्च 2018 में टीडीपी ने भाजपा से गठबंधन तोड़ लिया था। फिर साल 2019 के विधानसभा चुनाव में यहां वाईएसआर कांग्रेस ने सरकार बनाई।
पांचवां राज्य जहां भाजपा ने सत्ता गंवाई वह महाराष्ट्र है। यहां चुनाव के बाद शिवसेना ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली। झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को झामुमो गठबंधन के खिलाफ अपनी सरकार गंवानी पड़ी। वहीं, दिल्ली ने भी भाजपा को निराश किया है।
साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को महज 3 सीटें मिली थीं। इसके बाद भाजपा को इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी 48 सीट जीतने का अनुमान लगाया था, लेकिन अब भाजपा की दिल्ली की सत्ता में आने की उम्मीद लगभग टूट गई है।
You may also like
-
21 अगस्त तक भरे जाएंगे उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन, 9 सितंबर को तय हो जाएगा कौन लेगा जगदीप धनखड़ की जगह?
-
मालेगांव ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा: रिटायर्ड ATS अफसर महबूब मुजावर का दावा, RSS चीफ भागवत को अरेस्ट करने के ऑर्डर थे
-
महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे से छीना गया कृषि मंत्रालय, विधान परिषद में रमी खेलते वीडियो हुआ था वायरल
-
फिर बदल गया ट्रंप का मूड: भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टला, कनाडा पर आज से ही 35% टैरिफ लागू
-
संसद में समोसा: BJP सांसद रवि किशन बोले- कहीं छोटा-कहीं बड़ा समोसा, दाम भी रहते हैं अलग-अलग