Rahul Gandhi Nalanda Rally: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने नालंदा के नूरसराय में महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित किया।
इस दौरान राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला।
राहुल ने कहा कि बिहार में सरकार नीतीश नहीं चलाते, बल्कि मोदी और अमित शाह रिमोट से राज्य की सत्ता नियंत्रित करते हैं।
उन्होंने कहा, नीतीश कुमार कहते हैं कि 20 साल में बिहार बदल गया। लेकिन बताइए क्या यहां अच्छी शिक्षा मिलती है? क्या अस्पतालों में जान बचाई जाती है?
बिहार का युवा पढ़ने के लिए महीनों मेहनत करता है और परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक हो जाता है। जिनकी सेटिंग है उन्हें पेपर मिलता है और ईमानदार युवा देखते रह जाते हैं।”
दुबई और बेंगलुरु बनाने वाले बिहार में क्यों बेरोजगार?
राहुल गांधी ने बिहार से बाहर जा रहे युवाओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिहार के लोग दुनिया के बड़े शहरों को खड़ा कर देते हैं, लेकिन अपने राज्य में वैसा विकास क्यों नहीं हो पाता।
उन्होंने कहा, दुबई, बेंगलुरु और मुंबई का निर्माण करने वाले मजदूर, इंजीनियर और श्रमिक बिहार के ही हैं। जब आप वहां चमत्कार कर सकते हैं, तो बिहार में क्यों नहीं?
क्योंकि आपकी सरकार ने आपके लिए सपनों को पूरा करने की व्यवस्था नहीं बनाई। नालंदा कभी दुनिया का शिक्षा केंद्र था, आज यहां पेपर लीक की चर्चा होती है।
छठ पूजा के बहाने मोदी पर हमला
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के हालिया छठ कार्यक्रम पर तीखा टिप्पणी करते हुए कहा— मोदी जी छठ पूजा का ड्रामा कर रहे हैं।
यमुना में नहीं, एक स्विमिंग पूल में नहाने गए। उन्हें न छठ से मतलब है न बिहार की संस्कृति से। उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए। कह दीजिए वोट के लिए नाचेंगे, तो नाच भी लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डरते हैं
राहुल गांधी ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार कहा कि उन्होंने मोदी सरकार को दबाव में ला दिया।
ट्रंप कहते हैं कि मैंने मोदी को फोन कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने को कहा, और ऑपरेशन रुक गया।
मोदी जी कभी इसका जवाब नहीं देते। सेना का अपमान हो तो प्रधानमंत्री चुप बैठे रहें, ऐसा नेतृत्व देश के लिए खतरनाक है।
मेड इन बिहार का मॉडल
उन्होंने कहा कि बिहार का विकास तभी होगा जब राज्य में उद्योग लगेंगे।
हम चाहते हैं आपके मोबाइल के पीछे लिखा हो — मेड इन बिहार। हम चाहते हैं चीन के लोग बिहार में बने कपड़े और सामान खरीदें।
किन इसके लिए सत्ता ऐसे लोगों के हाथ में होनी चाहिए जो युवा को रोजगार दें, न कि बड़े उद्योगपतियों को मुफ्त जमीन।
उन्होंने भागलपुर की भूमि आवंटन का जिक्र करते हुए कहा— अडाणी को बिहार में 1 रुपए में जमीन दे दी गई। किसानों और युवाओं को क्या मिला?
वोट चोरी नहीं होती तो हमारी सरकार होती
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में सत्ता वोट चोरी के सहारे बनी।
उन्होंने कहा— अगर वोट चोरी नहीं होती तो आज देश में महागठबंधन की सरकार होती।
ये लोग आपके संविधान, अधिकार और संस्थानों को खत्म करना चाहते हैं। बिहार के युवाओं को वोट चोरी के खिलाफ सतर्क रहना होगा।
राहुल गांधी ने कहा कि आने वाली महागठबंधन सरकार पिछड़ों, अति-पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों सभी को समान हिस्सेदारी देगी।
बिहार के युवाओं की राजनीतिक समझ देश में सबसे तेज है। आपको बस ऐसी सरकार चुननी है जो आपके लिए काम करे।
You may also like
-
अफ़ग़ान बाल वधू बनी यूरोप की शीर्ष बॉडीबिल्डर!
-
आडवाणी ने जो सांप्रदायिकता के बीज बोए, उसकी फ़सलें अब मोदी जी काट रहे हैं !
-
सबसे अलग .. बिहार में भाजपा हिन्दुत्वादी क्यों नहीं दिखती ?
-
68 लाख किलो नकली घी बेचकर जैन सेठों ने भगवान को लगाया 250 करोड़ का चूना !
-
#biharelection .. माथा देखकर तिलक करता चुनावआयोग
