-सांसद पत्नी को भेजा शोकॉज नोटिस, पूछा- वह कांग्रेस के साथ या अमरिंदर के
चंडीगढ़। कांग्रेस पार्टी ने पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के परिवार के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने कैप्टन की सांसद पत्नी परनीत कौर को शोकॉज नोटिस जारी किया है जिसमें उनसे पूछा गया है कि वह कांग्रेस के साथ हैं या कैप्टन अमरिंदर सिंह के।
कांग्रेस के पंजाब इंचार्ज हरीश चौधरी की तरफ से यह नोटिस जारी किया गया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस छोड़ चुके हैं। वह अपनी नई पंजाब लोग कांग्रेस पार्टी बना चुके हैं। उनकी सांसद पत्नी परनीत कौर ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह परिवार के साथ हैं।
असल में परनीत कौर ने अभी तक कांग्रेस छोड़ने के बारे में कुछ नहीं कहा है। हालांकि कुछ दिन पहले उनकी एक वीडियो सामने आई थी जिसमें पटियाला के मेयर और कैप्टन अमरिंदर सिंह बैठे हुए हैं। उसमें कैप्टन जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। उसके बाद परनीत कौर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से भी मिली थीं, लेकिन इसे ही कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधि माना और परनीत को नोटिस जारी कर दिया।
कुछ दिन पहले परनीत कौर से जब इस बारे में पूछा गया था कि वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ हैं या नहीं। इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह परिवार के तौर पर कैप्टन के साथ हैं और सियासी तौर पर जल्द ही लोग देखेंगे।
इससे पहले पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर तंज कसा था कि उनकी पत्नी सांसद परनीत कौर ही उनके साथ नहीं हैं। हालांकि जब कैप्टन के खिलाफ बगावत हुई थी तो परनीत कौर ने भी सिद्धू पर निशाना साधा था कि यह सारी साजिश सिद्धू की ही है।
You may also like
-
सरकारी विज्ञापनों के बाद भी भाईदूज पर नहीं पहुंचे 250 रुपए, जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव को लिखा खुला पत्र
-
भगत सिंह की तुलना हमास से कर घिरे कांग्रेस सांसद, विवाद बढ़ने पर इमरान मसूद ने दी सफाई
-
RJD का ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार शुरू: तेजस्वी यादव बोले- बिहार सबसे पिछड़ा राज्य, हमें पढ़ाई-दवाई-सिंचाई वाली सरकार चाहिए
-
‘नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार’; समस्तीपुर-बेगूसराय में मोदी की चुनावी रैलियों में गूंजा नारा
-
देशभर में नवंबर से SIR शुरू: 2026 के राज्य चुनावों से पहले नई वोटर लिस्ट होगी तैयार, SC के निर्देशों का होगा पालन
