-सांसद पत्नी को भेजा शोकॉज नोटिस, पूछा- वह कांग्रेस के साथ या अमरिंदर के
चंडीगढ़। कांग्रेस पार्टी ने पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के परिवार के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने कैप्टन की सांसद पत्नी परनीत कौर को शोकॉज नोटिस जारी किया है जिसमें उनसे पूछा गया है कि वह कांग्रेस के साथ हैं या कैप्टन अमरिंदर सिंह के।
कांग्रेस के पंजाब इंचार्ज हरीश चौधरी की तरफ से यह नोटिस जारी किया गया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस छोड़ चुके हैं। वह अपनी नई पंजाब लोग कांग्रेस पार्टी बना चुके हैं। उनकी सांसद पत्नी परनीत कौर ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह परिवार के साथ हैं।
असल में परनीत कौर ने अभी तक कांग्रेस छोड़ने के बारे में कुछ नहीं कहा है। हालांकि कुछ दिन पहले उनकी एक वीडियो सामने आई थी जिसमें पटियाला के मेयर और कैप्टन अमरिंदर सिंह बैठे हुए हैं। उसमें कैप्टन जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। उसके बाद परनीत कौर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से भी मिली थीं, लेकिन इसे ही कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधि माना और परनीत को नोटिस जारी कर दिया।
कुछ दिन पहले परनीत कौर से जब इस बारे में पूछा गया था कि वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ हैं या नहीं। इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह परिवार के तौर पर कैप्टन के साथ हैं और सियासी तौर पर जल्द ही लोग देखेंगे।
इससे पहले पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर तंज कसा था कि उनकी पत्नी सांसद परनीत कौर ही उनके साथ नहीं हैं। हालांकि जब कैप्टन के खिलाफ बगावत हुई थी तो परनीत कौर ने भी सिद्धू पर निशाना साधा था कि यह सारी साजिश सिद्धू की ही है।
You may also like
-
डिंडौरी कलेक्टर नेहा मारव्या के एक आदेश पर हुआ विवाद, 24 घंटे में बदला आदेश
-
तीन युद्धों में उपयोग हो चुकी Indian Air Force की हवाई पट्टी को पंजाब में मां-बेटे ने बेच डाला
-
हनीमून मर्डर केस के बाद मेघालय में पर्यटकों के लिए गाइड रखना जरूरी, नहीं तो लगेगा जुर्माना
-
भोपाल के बाद देखिए बिहार का अजूबा: 100 करोड़ की सड़क के बीच में खड़े पेड़, लाइटें भी नहीं लगी
-
प्रधानमंत्री 8 दिन में करेंगे 5 देशों का दौरा, कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल