-सांसद पत्नी को भेजा शोकॉज नोटिस, पूछा- वह कांग्रेस के साथ या अमरिंदर के
चंडीगढ़। कांग्रेस पार्टी ने पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के परिवार के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने कैप्टन की सांसद पत्नी परनीत कौर को शोकॉज नोटिस जारी किया है जिसमें उनसे पूछा गया है कि वह कांग्रेस के साथ हैं या कैप्टन अमरिंदर सिंह के।
कांग्रेस के पंजाब इंचार्ज हरीश चौधरी की तरफ से यह नोटिस जारी किया गया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस छोड़ चुके हैं। वह अपनी नई पंजाब लोग कांग्रेस पार्टी बना चुके हैं। उनकी सांसद पत्नी परनीत कौर ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह परिवार के साथ हैं।
असल में परनीत कौर ने अभी तक कांग्रेस छोड़ने के बारे में कुछ नहीं कहा है। हालांकि कुछ दिन पहले उनकी एक वीडियो सामने आई थी जिसमें पटियाला के मेयर और कैप्टन अमरिंदर सिंह बैठे हुए हैं। उसमें कैप्टन जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। उसके बाद परनीत कौर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से भी मिली थीं, लेकिन इसे ही कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधि माना और परनीत को नोटिस जारी कर दिया।
कुछ दिन पहले परनीत कौर से जब इस बारे में पूछा गया था कि वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ हैं या नहीं। इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह परिवार के तौर पर कैप्टन के साथ हैं और सियासी तौर पर जल्द ही लोग देखेंगे।
इससे पहले पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर तंज कसा था कि उनकी पत्नी सांसद परनीत कौर ही उनके साथ नहीं हैं। हालांकि जब कैप्टन के खिलाफ बगावत हुई थी तो परनीत कौर ने भी सिद्धू पर निशाना साधा था कि यह सारी साजिश सिद्धू की ही है।
You may also like
-
हाय! हाय ! इंडिगो …. इंडिगो की यात्रा यानी त्रासदी की गारंटी
-
हरियाणा में मायावती vs चंद्रशेखर….दलित वोटर्स बिगाड़ेंगे बीजेपी, कांग्रेस का गणित
-
जज साहब की नेताओं को दो टूक – राजनेता अदालत का काम अपने हाथ में लेने की कोशिश न करें, वे न सुनाएँ फैसले
-
तमंचे वाली आज़ादी– स्कूल बैग में खौफ का सामान
-
वीवीआईपी इलाके में सेंध… पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के बेटे के बंगले में घुसे चोर, पुलिस पर उठे सवाल