नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 नवंबर को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में होने वाली दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद (एसजेडसी) की बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं।
अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी। गृह मंत्री शाह दक्षिणी राज्यों के गणमान्य व्यक्तियों के बहुप्रतीक्षित सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे जिसमें कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों के मुख्यमंत्रियों की भागीदारी भी शामिल है।
बैठक में अंडमान और निकोबार, पुडुचेरी के केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के साथ-साथ पुडुचेरी के प्रशासक भी शामिल होंगे।
तिरुपति के होटल ताज में होने वाली दिन भर की बैठक में कुछ वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री भी हिस्सा ले सकते हैं।
आंध्र प्रदेश दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद (एसजेडसी) की बैठक में विशेष श्रेणी का दर्जा (एससीएस) का मुद्दा उठाने को देख रहा है।
एससीएस मुद्दे के अलावा, राज्य केंद्र और पड़ोसी राज्यों से लंबित बकाया से संबंधित मुद्दों को भी उठाएगा।
पड़ोसी तेलंगाना में कृष्णा पर जुराला परियोजना को कृष्णा नदी प्रबंधन बोर्ड (केआरएमबी) के दायरे में लाने के मुद्दे को उठाने के साथ-साथ नदियों को जोड़ने के केंद्र के प्रस्ताव पर चर्चा करने का भी निर्णय लिया गया है।
बता दें कि राज्यों के बीच बेहतर समन्वय और लंबित अंतर्राज्यीय मुद्दों को हल करने के लिए क्षेत्रीय परिषद की बैठकें आयोजित की जाती हैं।
You may also like
-
कर्नाटक में CM बदलने की अटकलें तेज़: खड़गे बोले- फैसला हाईकमान लेगा, BJP ने उठाए सवाल
-
BJP अगले 2 दिन में करेगी 9 राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान, जुलाई में मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
-
1000 करोड़ का कमीशन घोटाला: मोहन कैबिनेट में मंत्री संपतिया उइके पर लगे गंभीर आरोप, PMO तक पंहुचा मामला
-
MP में BJP को दो दिन बाद मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम
-
प्रयागराज की दलित नाबालिग को आतंकी बनाने की साजिश का खुलासा: धर्मांतरण कर केरल में दी जा रही थी जिहादी ट्रेनिंग